Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कटी हुई उंगलियों का पहली बार हुआ सफल प्रत्यारोपण

Published

on

कटी हुई उंगलियों, पहली बार सफल प्रत्यारोपण, प्लास्टिक सर्जन डा. वैभव खन्ना

Loading

कटी हुई उंगलियों, पहली बार सफल प्रत्यारोपण, प्लास्टिक सर्जन डा. वैभव खन्ना

operation

लखनऊ। एक 24 वर्षीय नवयुवक की दाहिने हाथ की बीच की तीन उंगलियां उस वक्त कटकर अलग हो गयीं जब वह एक कारख़ाने में मशीन पर कार्यरत था। उक्त घटना 26 जुलाई 2016 को घटित गोरख़पुर जिले के साहबजगंज इलाके की है जब युवक प्रवीन एक फैक्टरी में मशीन की सफाई कर रहा था कि अचानक उसके दाहिने हाथ के मध्य की तीनों उंगलियां मशीन में फंसकर कट गईं और हाथ से पूर्णतयाः अलग हो गईं। प्रवीन का परिवार उसे फौरन लेकर वहीं के एक सावित्री अस्पताल पहुंचा जहां डा. आसिफ मसूद नें इस परिवार को उपयुक्त परामर्श देते हुए मरीज को अविलम्ब किसी विशिष्ट चिकित्सा केन्द्र ले जाने की सलाह दी।

गौरतलब है कि ऐसी परिथितियों में हर एक पल मायने रख़ता है और बिना कोई वक्त बरबाद किए ऐसे मरीजों को तत्काल किसी विशिष्ट चिकित्सा केन्द्र पर ले जाना चाहिए व उपयुक्त तौर पर आपरेशन घटना के 4 से 6 घण्टे के अन्दर ही प्रारम्भ हो जाना चाहिए। प्रवीन का परिवार उसकी कटी हुई उंगलियों को सावधानीपूर्वक सहेजकर देर रात लखनऊ के गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी अस्पताल पहुंचा जहां प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन डा. वैभव खन्ना के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम ने रात 10 बजे आपरेशन शुरू कर दिया।

लगभग 5 घण्टे के अथक प्रयास के बाद प्रवीन की कटी हुई तीनों उंगलियों को सफलतापूर्वक वापस प्रत्यारोपित कर दिया गया। एक आम आदमी के लिए उसका दाहिना हाथ व उंगलियां उसकी आजीविका का प्रमुख स्रोत होती हैं जिसपर उसका परिवार निर्भर करता है। प्रवीन के सफल आपरेशन में डा. वैभव खन्ना की टीम के अन्य विषेशज्ञ क्रमशः डा. रोमश कोहली, डा. एस.पी.एस. तुलसी, डा. प्रमेश अग्रवाल व डा. सुबोध कुमार का योगदान अतिप्रशंसनीय है।

मशीनों पर कार्य करने के दौरान अक्सर दुर्घटनावश लोगों के अंगों का मशीन के सम्पर्क में आ जाने से शरीर से विस्थापन हो जाता है। ऐसी घटनाओं के उपरान्त विस्थापित अंग को अतिसावधानीपूर्वक भीगे वस्त्र में लपेट कर उसे किसी साफ-सुथरे प्लास्टिक थैली में ड़ालकर बर्फ़ के डब्बे में रखना चाहिए जिससे की उसमें जीवन शेष रहे। विस्थापित अंग व मरीज को अविलम्ब किसी निकटतम विशिष्ट चिकित्सा केन्द्र में स्थानान्तरित कर देना चाहिए जिससे की विस्थापित अंग के पुनः प्रत्यारोपण की प्रक्रिया समय से पहले आरम्भ हो सके।

Continue Reading

IANS News

सीएम योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म

Published

on

Loading

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहुचर्चित फ़िल्म ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने कहा कि मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखनी चाहिए और गोधरा का सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। सीएम योगी ने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

सीएम योगी ने कहा देश के खिलाफ और सरकारों के खिलाफ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए समाज में वैमनस्यता पैदा करने के लिए देश में जो कृत्य हुए हैं उसे देश की जनता को जानने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है। सीएम योगी ने कहा कि फिल्म की टीम ने सत्य उजाकर करने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। फिल्म के माध्यम से वास्तविक सच को एक बड़े रूप में देश के सामने लाने का प्रयास किया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि मामला अयोध्या से जुड़ा है, मैं घटना में मारे गए सभी राम भक्तों को श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें। सीएम योगी राज्य सरकार की ओर से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

इसके पहले सीएम योगी ने लखनऊ के प्लासियो मॉल के सिनेमाहॉल के ऑडी-07 में पूर्वाह्न 11:30 बजे के शो में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सहित अनेक अनेक जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन के अधिकारियों के साथ फ़िल्म देखी। खास मौके पर फ़िल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी और फ़िल्म यूनिट से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही। इससे पहले, बीते मंगलवार को विक्रांत मैसी ने सीएम योगी से भेंट की थी।

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक सत्य घटना पर आधारित एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रंजन चांडेल द्वारा किया गया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म साल 2002 में हुई साबरमती एक्सप्रेस की दिल दहला देने वाली घटना से प्रेरित है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता है। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है।

Continue Reading

Trending