ऑफ़बीट
ऑर्कुट ने भारत में लॉन्च किया हेलो नेटवर्क
एक समय में भारत में युवाओं के बीच लोकप्रिय रहे सोशल नेटवर्किंग साइट orkut.com के संस्थापक ऑर्कुट बुयुखोकटेन ने बुधवार को भारत में हेलो नेटवर्क लॉन्च किया। ऑर्कुट हेलो नेटवर्क इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं और इन दिनों अपनी टीम के साथ भारत के पांच शहरों के दौरे पर हैं। दिल्ली में हेलो नेटवर्क लांच करने के बाद ऑर्कुट अपनी टीम के साथ मुम्बई, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद के दौरे पर जाएंगे। ऐसे समय में जब सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के डेटा चोरी के मुद्दे पर शर्मिंदगी झेल रहा है, हेलो का भारत में आना यूजर्स को नया विकल्प देगा साथ ही यह फेसबुक को भी कड़ी टक्कर दे सकता है।
ऑर्कुट ने बताया कि हेलो एप को खासतौर पर नए जेनरेशन के लिए तैयार किया गया है, जो एक जैसी पसंद वाले लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाकर एक सकारात्मक और अर्थपूर्ण सोशल नेटवर्किंग का माहौल तैयार करेगा।
हेलो का मॉडल असल जीवन के मॉडल से प्रेरित है, जहां लोग आम जिंदगी में अपने स्वाभाव और हॉबी से मिलते-जुलते लोगों से अधिक मिलना-जुलना पसंद करते हैं।
हेलो के संस्थापक का दावा है कि यह नेटवर्क इससे जुड़ने वालों को तकनीक के जरिए तैयार उस काल्पनिक दुनिया से अलग ले जाएगा, जहां वे आज काफी परेशान और हताश महसूस करते हैं।
We’re so excited to launch the #hello app in #India! Download for iOS and Android at https://t.co/zxJdm9iMcj pic.twitter.com/67M0RUfhmp
— hello network (@thehellonetwork) April 11, 2018
ऑर्कुट ने कहा, “असल जिंदगी में हमारा पैशन हमारे बीच जारी संवाद का माध्यम बनता है। हम ऐसे लोगों से अधिक मिलना-जुलना पसंद करते हैं, जिनकी आदतें और पसंद हमसे मिलते-जुलते हैं। हमारा मकसद एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करना था, जहां लोग अपने पसंद के लोगों से मिलें और अर्थपूर्ण तथा सकारात्मक बातें करें। इसमें तकनीक हमारी मदद करेगी लेकिन हमें किसी प्रकार से उलझाएगी नहीं या हताश नहीं करेगी। हेलो नेटवर्क पर इसकी कोई सम्भावना नहीं छोड़ी गई है। ”
हेलो नेटवर्क इंक ने भारत में बीते कई महीनो तक बीटा टेस्ट कराया है और इसका परिणाम काफी सकारात्मक रहा है। ऑर्कुट को भरोसा है कि जिस तरह भारत में orkut.com के 30 करोड़ से अधिक यूजर्स थे, उसी तरह हेलो नेटवर्क भी सफल रहेगा और लोगों को खुशी प्रदान करेगा।
इस ऐप को गूगल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका आईओएस वर्जन भी उपलब्ध है। यह मुफ्त है और इसका उपयोग करने के लिए लॉगइन जरूरी है, जो पर्सनल लॉग इन क्रिएट करके किया जा सकता है या फिर अपने फोन नम्बर के माध्यम से किया जा सकता है।
(इनपुट आईएएनएस)
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद21 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट21 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद