Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में विस्फोट में 14 मरे, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने निंदा की

Published

on

Loading

इस्लामाबाद/क्वेटा। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक पोलियो केंद्र के पास बुधवार को एक विस्फोट हुआ, जिसमें 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और दर्जन से अधिक अन्य लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने विस्फोट की निंदा की। बलूचिस्तान के गृहमंत्री मीर सरफराज बुगती ने बताया कि विस्फोट में मारे गए लोगों में 13 पुलिसकर्मी थे, जबकि एक अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर का जवान था। विस्फोट में 12 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिसमें से सात गंभीर रूप से घायल हैं।

हालांकि, ताजा खबर से पता चला है कि इस विस्फोट में एक नागरिक की भी मौत हुई है और घायलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। विस्फोट के बाद बुगती ने संवाददाताओं को बताया, “निश्चित तौर पर इस विस्फोट को एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है।”बुगती ने कहा, “यह विस्फोट बलूचिस्तान की शांति भंग करने के लक्ष्य से किया गया। हम आतंकवादियों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे।” क्वेटा के पुलिस उपमहानिरीक्षक सैयद इम्तियाज शाह ने कहा कि इस विस्फोट में सात से आठ किलोग्राम का विस्फोटक इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में मारे गए लोगों को पोलियो कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।

पीड़ितों में ज्यादातर पुलिस अधिकारी हैं और उन्हें क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। क्वेटा में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।  एक वरिष्ठ चिकित्सक रशीद जमाली ने ‘डॉन’ को बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच पीड़ितों को क्वेटा के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने इलाके में एक जोरदार विस्फोट और उसके बाद गोलियां चलने की आवाज भी सुनी। बचावकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।  सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। किसी भी संगठन ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।  पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस विस्फोट की निंदा की। नवाज ने अस्पताल प्रशासन को घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending