Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल के पिता का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर शेयर की इमोशनल पोस्ट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर व् बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल के पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का निधन हो गया है। रविवार को उनकी मौत हो गई। पटेल ने इस दुखद खबर की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिये दी। पूर्व क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए अपने पिता की एक तस्वीर पोस्ट की।

बता दें कि ब्रेन हैमरेज के कारण उन्हें पहले अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पटेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अत्यंत दु:ख एवं शोक के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल जी का निधन हो गया है। । वह 26 सितम्बर को अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हुए। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें। उसकी आत्मा को शांति मिलें।’

इस दुखद खबर से भारतीय क्रिकटर्स में शोक का माहौल है। कई दिग्गज खिलाडियों ने सोशल मीडिया पर पार्थिव के पिता को श्रन्धांजलि दी। अजयभाई पटेल को साल 2019 में ब्रेन हैमरेज हुआ था। उस वक्त पार्थिव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में खेल रहे थे।

बता दें कि पार्थिव पटेल टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। उन्होंने 17 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बना ली थी। हालांकि इसके बाद उनका टीम में आना-जाना लगा रहा।

Continue Reading

खेल-कूद

पीएम मोदी से मिले युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर दुनिया के सबसे युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश से मुलाकात की है। इस दौरान PM ने डी गुकेश की तारीफ में बड़ी बातें कहीं।

बता दें कि 18 साल के डी गुकेश हाल ही में सिंगापुर में आयोजित हुई 2024 वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन चीन के चेस ग्रैंड मास्टर डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रचा था। दरअसल वो सबसे क्रम के वर्ल्ड चेस चैंपियन बने थे। गुकेश से पहले नॉर्वे के मैगनस कार्लसन 22 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बने थे। डी गुकेश ने फाइनल में 14वीं बाजी में डिंग लिरेन को करारी शिकस्त दी थी और खिताब अपने नाम किया था।

पीएम मोदी से मिले डी गुकेश

बता दें कि डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन के हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर गुकेश चीन के डिंग लिरेन को 14वीं और अंतिम बाजी में हराया और विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इतना ही नहीं डी.गुकेश इस खिताब को जीतने वाले सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि गुकेश विश्वनाथ आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकें और आंखों से उनके खुशी के आंसू निकलने लगे। बता दें कि इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद वह विश्व खिताब के लिए चुनौती पेश करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।

डी. गुकेश बोले- मेरा सपना पूरा हो चुका है

डी. गुकेश ने विश्व चैपियन बनने के बाद कहा कि वह पिछले 10 सालों से इस पल का सपना देख रहे थे और उन्हें खुशी है कि उनका यह सपना पूरा हो चुका है। बता दें कि इससे पूर्व रूस के दिग्गज गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के चेस चैंपियन बने थे, जब उन्होंने साल 1985 में अनातोली कार्पोव को हराकर 22 साल की उम्र में खिताब जीता था। इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट को जीतने के बाद गुकेश ने विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर के रूप में प्रवेश किया था। वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद ये खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। बात साल 2013 में आखिरी बार पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथ आनंद यह खिताब जीता था।

Continue Reading

Trending