अन्तर्राष्ट्रीय
प्लेन में सवार पैसेंजर को लग रही थी गर्मी, खोल दी हवाई जहाज की खिड़की
मित्रों अगर आप समझ रहे हैं कि सारे खुरपेची जीव अपने ही देश में हैं तो शायद आप गलत हैं। दुनिया में एक से एक बड़े वाले पड़े हैं। भरोसा ना हो तो अपने पड़ोसी देश चीन का ही एक वाकया सुन लीजिए, अभी वहां एक होनहार को प्लेन में इतनी गर्मी लग रही थी कि वह हवाईजहाज की खिड़की ही खोलने पर उतारू हो गए और खिड़की के चक्कर में आपातकालीन द्वार ही उखाड़ लिया। अब पढि़ए पूरा किस्सा।
हुआ यों कि चीन की एक सस्ती सी एयरलाइन है लकी एयर (नाम भी एकदम चाइनीज माल की तरह)। तो 27 अप्रैल को लकी एयर का यह हवाई जहाज मियांयांग नानजिआओ हवाई अड्डे पर उतरा। इस प्लेन में सवार थे 25 वर्ष के युवा चेन। चेन को लगा कि हवाई जंहाज में अचानक गर्मी बढ़ गई है। उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो सोचा चलो खिड़की खोल कर बाहर की हवा खा लें। चेन जिस खिड़की के पास बैठे थे उसके नीचे एक हैंडल था। खिड़की खोलने की जल्दी में उन्होंने यह हैंडल घुमा दिया जो कि इमरजेंसी गेट का था। बस खिड़की तो क्या पूरा का पूरा दरवाजा ही खुल गया। आनन-फानन में पुलिस आ गई और चेन को गिरफ्तार कर लिया। अब चेन को 15 दिन की जेल होगी साथ ही उन्हें लगभग 7.5 लाख रुपए जुर्माने के तौर भी भरने पड़ेंगे।
चीन में इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं घट चुकी हैं। 2014 में जब प्लेन टेकऑफ करने वाला था एक पैसेंजर ने ठीक इसी तरह इमरजेंसी गेट खोल दिया था। उन्हें भी 10 दिन हवालात में गुजारने पड़े थे।
In a bizarre move, a #Chinese passenger opened the #emergencyexit of a #plane which was about to take off. The passenger who was feeling too hot decided to open a #window but the entire “#wall” collapsed, #emergency slide was deployed.
Read @ANI Story |https://t.co/wuCO28Dsom pic.twitter.com/g0gxPD8hmR
— ANI Digital (@ani_digital) April 30, 2018
आपको बचपन का वह जमाना याद होगा जब ट्रेन गंगा के पुल के ऊपर से गुजरती थी तो लोग गंगा जी में पैसे फेंकते थे, 2017 में शंघाई में एक पैसेंजर ने इसी तरह इमरजेंसी गेट खोलकर सिक्के बाहर फेंके जो प्लेन के इंजन में चले गए, इसके बाद कई घंटे तक यह फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी।
स्पेन में तो इनसे भी ज्यादा होनहार यात्री ने अनोखा कारनामा कर दिखाया था। हवाई जहाज में यात्रीगण अपनी जगह ले रहे थे जब काफी देर हो गई तो एक सज्जन प्लेन में बैठे-बैठे बोर हो गए और बाहर निकल कर प्लेन के विंग पर पैर लटका कर बैठ गए। बाद में इन्हें पुलिस की मदद से उतारना पड़ा।
अन्तर्राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।
Glad to have met Prime Minister Giorgia Meloni on the sidelines of the Rio de Janeiro G20 Summit. Our talks centred around deepening ties in defence, security, trade and technology. We also talked about how to boost cooperation in culture, education and other such areas.… pic.twitter.com/BOUbBMeEov
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह