Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

प्लेन में सवार पैसेंजर को लग रही थी गर्मी, खोल दी हवाई जहाज की खिड़की

Published

on

Loading

मित्रों अगर आप समझ रहे हैं कि सारे खुरपेची जीव अपने ही देश में हैं तो शायद आप गलत हैं। दुनिया में एक से एक बड़े वाले पड़े हैं। भरोसा ना हो तो अपने पड़ोसी देश चीन का ही एक वाकया सुन लीजिए, अभी वहां एक होनहार को प्लेन में इतनी गर्मी लग रही थी कि वह हवाईजहाज की खिड़की ही खोलने पर उतारू हो गए और खिड़की के चक्कर में आपातकालीन द्वार ही उखाड़ लिया। अब पढि़ए पूरा किस्सा।

हुआ यों कि चीन की एक सस्ती सी एयरलाइन है लकी एयर (नाम भी एकदम चाइनीज माल की तरह)। तो 27 अप्रैल को लकी एयर का यह हवाई जहाज मियांयांग नानजिआओ हवाई अड्डे पर उतरा। इस प्लेन में सवार थे 25 वर्ष के युवा चेन। चेन को लगा कि हवाई जंहाज में अचानक गर्मी बढ़ गई है। उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो सोचा चलो खिड़की खोल कर बाहर की हवा खा लें। चेन जिस खिड़की के पास बैठे थे उसके नीचे एक हैंडल था। खिड़की खोलने की जल्दी में उन्होंने यह हैंडल घुमा दिया जो कि इमरजेंसी गेट का था। बस खिड़की तो क्या पूरा का पूरा दरवाजा ही खुल गया। आनन-फानन में पुलिस आ गई और चेन को गिरफ्तार कर लिया। अब चेन को 15 दिन की जेल होगी साथ ही उन्हें लगभग 7.5 लाख रुपए जुर्माने के तौर भी भरने पड़ेंगे।

प्लेन में सवार पैसेंजर को लग रही थी गर्मी, खोल दी हवाई जहाज की खिड़की

चीन में इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं घट चुकी हैं। 2014 में जब प्लेन टेकऑफ करने वाला था एक पैसेंजर ने ठीक इसी तरह इमरजेंसी गेट खोल दिया था। उन्हें भी 10 दिन हवालात में गुजारने पड़े थे।

आपको बचपन का वह जमाना याद होगा जब ट्रेन गंगा के पुल के ऊपर से गुजरती थी तो लोग गंगा जी में पैसे फेंकते थे, 2017 में शंघाई में एक पैसेंजर ने इसी तरह इमरजेंसी गेट खोलकर सिक्के बाहर फेंके जो प्लेन के इंजन में चले गए, इसके बाद कई घंटे तक यह फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी।

स्पेन में तो इनसे भी ज्यादा होनहार यात्री ने अनोखा कारनामा कर दिखाया था। हवाई जहाज में यात्रीगण अपनी जगह ले रहे थे जब काफी देर हो गई तो एक सज्जन प्लेन में बैठे-बैठे बोर हो गए और बाहर निकल कर प्लेन के विंग पर पैर लटका कर बैठ गए। बाद में इन्हें पुलिस की मदद से उतारना पड़ा।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending