खेल-कूद
गणतंत्र दिवस पर मोदी सरकार ने दी खुशखबरी, रेलवे में मिलेंगी 4 लाख लोगों को नौकरियां!
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा बयान दिया है। बुधवार को गोयल ने कहा कि रेलवे में 2021 तक चार लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दी जाएंगी।
उन्होंने सामान्य श्रेणी के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होने के भी संकेत दिए।
रेलमंत्री ने यहां एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में रेलवे में कर्मचारियों के मंजूर पद 15.06 लाख हैं, जिनमें 12.23 लाख नियमित कमचारी हैं और बाकी 2.8 लाख पद रिक्त हैं।
उन्होंने कहा, “पिछले साल हमने 1.51 लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की और 1.31 लाख पद रिक्त हैं और करीब 99,000 पद और रिक्त होंगे क्योंकि 2019 और 2020 में क्रमश: 53,000 और 46,000 कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे।”
उन्होंने कहा कि अगले दो साल में 2.3 लाख पदों पर नियुक्ति पूरी होगी।
रेलमंत्री ने कहा कि 1.31 लाख कर्मचारियों की नियुक्ति का पहला चरण फरवरी-मार्च 2019 में शुरू होगा और सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार, करीब 19,715 पद अनुसूचित जाति, 9,857 पद अनुसूचित जनजाति और 35,485 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे।
गोयल ने कहा, “और हाल ही में संसद में पारित 103वें संविधान संशोधन के अनुसार, इन पदों में 10 फीसदी आरक्षण यानी करीब 13,100 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से भरे जाएंगे। यह चक्र अप्रैल-मई 2020 तक पूरा होगा।”
नियुक्ति के दूसरे चरण में सेवानिवृत्ति के कारण खाली होने वाले करीब 99,000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया मई-जून 2020 में शुरू होगी और यह 2021 के जुलाई-अगस्त में पूरी होगी।
उन्होंने कहा कि आरक्षण नीति के अनुसार, करीब 15,000 पद अनुसूचित जाति, 7,500 पर अनुसूचित जनजाति, 27,000 अन्य पिछड़ा वर्ग और 10,000 पद ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों से भरे जाएंगे।
रेलमंत्री ने देशभर में 22 ट्रेनों की सेवा में विस्तार करने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि गतिमान एक्सप्रेस की सेवा झांसी तक बढ़ा दी गई है।
राउड़केला-कोरापुट एक्सप्रेस अब जगदलपुर तक जाएगी। जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस की सेवा उदयपुर तक बढ़ा दी गई है। सिकंदराबाद-तंदुर एक्सप्रेसे चितापुर तक जाएगी और बांद्रा-पटना एक्सप्रेस अब सहरसा तक चाएगी।
खेल-कूद
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
पर्थ। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए ‘ब्लंडर’ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी की. भारतीय टीम ऐसी टीम के साथ उतरी जिसमें 6 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन युवा टीम ने जोश के साथ ऑस्ट्रेलिया के होश ठिकाने लगा दिए. पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल उस तेवर के अगुआ बनते दिख रहे हैं.
यशस्वी ने दिया स्टार्क को जवाब
प्रत्येक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम में एक सितारा अपना नया कलेवर दिखाता है. वर्तमान भारतीय टीम के किंग कोहली ने 2014-15 की सीरीज में तहलका मचाया था तो 2018-19 की सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने अंदाज से खेल और प्रशंसकों का दिल जीत लिया. इस सीरीज में यशस्वी ने करतब दिखाने का बीड़ा उठाया है. यशस्वी ने मिचेल स्टार्क को ऐसा जवाब दिया कि वह यशस्वी का मुंह ही ताकते रह गए. दरअसल ऑसट्रेलियाई बैटिंग के दौरान हर्षित राणा की गेंदबाजी को दौरान स्टार्क ने उनको चिढ़ाते हुए कहा कि उनकी गेंद हर्षित से तेज हैं, उनकी याददाश्त तेज है. यशस्वी ने भी अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए तुरंत बता दिया कि उनकी मेमोरी भी तेज है. पहले यशस्वी ने स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाया और उसके बाद स्टार्क की कमेंट पर पलटकर जवाब दिया कि उनकी गेंद बहुत धीमी आ रही हैं.
JAISWAL TO STARC:
“It’s coming too slow” 😄🔥 pic.twitter.com/MXziersdUP
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2024
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ