Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

गणतंत्र दिवस पर मोदी सरकार ने दी खुशखबरी, रेलवे में मिलेंगी 4 लाख लोगों को नौकरियां!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा बयान दिया है। बुधवार को गोयल ने कहा कि रेलवे में 2021 तक चार लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दी जाएंगी।

उन्होंने सामान्य श्रेणी के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होने के भी संकेत दिए।

रेलमंत्री ने यहां एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में रेलवे में कर्मचारियों के मंजूर पद 15.06 लाख हैं, जिनमें 12.23 लाख नियमित कमचारी हैं और बाकी 2.8 लाख पद रिक्त हैं।

उन्होंने कहा, “पिछले साल हमने 1.51 लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की और 1.31 लाख पद रिक्त हैं और करीब 99,000 पद और रिक्त होंगे क्योंकि 2019 और 2020 में क्रमश: 53,000 और 46,000 कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे।”

उन्होंने कहा कि अगले दो साल में 2.3 लाख पदों पर नियुक्ति पूरी होगी।

रेलमंत्री ने कहा कि 1.31 लाख कर्मचारियों की नियुक्ति का पहला चरण फरवरी-मार्च 2019 में शुरू होगा और सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार, करीब 19,715 पद अनुसूचित जाति, 9,857 पद अनुसूचित जनजाति और 35,485 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे।

गोयल ने कहा, “और हाल ही में संसद में पारित 103वें संविधान संशोधन के अनुसार, इन पदों में 10 फीसदी आरक्षण यानी करीब 13,100 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से भरे जाएंगे। यह चक्र अप्रैल-मई 2020 तक पूरा होगा।”

नियुक्ति के दूसरे चरण में सेवानिवृत्ति के कारण खाली होने वाले करीब 99,000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया मई-जून 2020 में शुरू होगी और यह 2021 के जुलाई-अगस्त में पूरी होगी।

उन्होंने कहा कि आरक्षण नीति के अनुसार, करीब 15,000 पद अनुसूचित जाति, 7,500 पर अनुसूचित जनजाति, 27,000 अन्य पिछड़ा वर्ग और 10,000 पद ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों से भरे जाएंगे।

रेलमंत्री ने देशभर में 22 ट्रेनों की सेवा में विस्तार करने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि गतिमान एक्सप्रेस की सेवा झांसी तक बढ़ा दी गई है।

राउड़केला-कोरापुट एक्सप्रेस अब जगदलपुर तक जाएगी। जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस की सेवा उदयपुर तक बढ़ा दी गई है। सिकंदराबाद-तंदुर एक्सप्रेसे चितापुर तक जाएगी और बांद्रा-पटना एक्सप्रेस अब सहरसा तक चाएगी।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।

दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Continue Reading

Trending