नेशनल
गंभीर बीमारी के सवाल पर हंसे पीएम मोदी, हो रही जमकर आलोचना!
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर मजाकिया अंदाज में लोगों के सामने अपनी बात रखते हैं। पीएम मोदी के इस सेंस ऑफ ह्यूमर की बहुत तारीफ भी होती है, लेकिन रविवार को इसी मजाकिया अंदाज की वजह से कई लोग पीएम की जमकर आलोचना करने लगे। लोगों ने आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम में कथित तौर पर राहुल गांधी को डिस्लेक्सिया (मंदबुद्धि) के शिकार लोगों के साथ जोड़कर ऐसे लोगों की तौहीन की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का वीडियो टि्वटर पर काफी शेयर किया गया है।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी रविवार को एक कार्यक्रम में छात्रों से मुखातिब थे। इस कार्यक्रम में छात्र समाज में कुछ बदलाव लाने वाले आइडियाके बारे में पीएम मोदी को बता रहे थे। इस दौरान एक छात्रा ने प्रधानमंत्री के सामने मंदबुद्धि बच्चों की मदद के लिए कुछ विचार रखे। इसपर मोदी ने उस छात्रा से पूछा कि यह योजना क्या किसी 40-50 साल के बच्चे के भी काम आएगी। पीएम मोदी के इस मजाकिया बयान पर वहां मौजूद सभी स्टूडेंट्स हंसने लगे।
बच्चों ने एकसुर में बोला कि हां, ये योजना काम आएगी। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि तब तो बच्चे की मां काफी खुश होगी। हालांकि की प्रधानमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका निशाना कथित तौर पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना था।
सोशल साइट्स पर प्रधानमंत्री के इस मजाक की काफी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि उन्हें डिस्लेक्सिया के शिकार लोगों की ऐसे हंसी नहीं उड़ानी चाहिए। लोगों ने प्रधानमंत्री को ‘असंवेदनशील’ करार दिया है। कई लोगों ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री से ऐसे मजाक की उम्मीद नहीं कर सकते।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दारमैया ने भी प्रधानमंत्री को घेरा और ट्वीट में लिखा, ‘ हमारे नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें डिस्लेक्सिक लोगों के नाम का इस्तेमाल करते हुए राजनीतिक बयानबाजी की गई. शर्म करो मोदी! आप इससे ज्यादा नीचे नहीं जा सकते. किसी भी नदी में डुबकी लगाने से आपकी असंवेदनशीलता दूर नहीं हो सकती. वे सीखने में धीमे हो सकते हैं लेकिन आपकी तरह हृदयहीन नहीं.’
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी प्रधानमंत्री की आलोचना की और ट्वीट कर लिखा कि ‘भारत में डिस्लेक्सिया के 15 प्रतिशत मामले सामने आते हैं. 2013 की एक रिपोर्ट के अनुसार, मान्यता प्राप्त स्कूलों में 228,994,454 डिस्लेक्सिक छात्र हैं. यह संदेश असंवेदनशील पीएम मोदी के लिए है जो राजनीति के नाम पर उनका मजाक उड़ाने से नहीं चूकते।’
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी की तरफ से राहुल-सोनिया पर निशाना साधा गया हो। इससे पहले भी बीजेपी के कई नेताओं द्वारा दोनों पर निशाना साधा जा चुका है।
नेशनल
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.
यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट24 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल20 hours ago
कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं