मुख्य समाचार
केजरीवाल के मंत्री का विवादित बोल, पीएम को बताया पाक एजेंट
नई दिल्ली। भारत के राजनेताओं के विवादित बयान किस लिए होते हैं यह आज तक किसी की समझ में शायद ही आया हो। लोगों की अटेंशन पाने के लिए या वोटबैंक की राजनीति के लिए, जो भी हो कभी कभी यही विवादित बोल गले की फांस भी बन जाते हैं। ताजा मामला दिल्ली सरकार के एक मंत्री कपिल मिश्र का है जिन्होंने कहा है कि क्या हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के एजेंट हैं? मंगलवार को किए एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह से भारत विरोधी ताक़तों के सामने समर्पण कर रहे हैं।
Do we have a ISI agent as PM now?? Its very serious the way PM is surrendering to anti India forces?
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) April 5, 2016
कपिल मिश्र ने एक दूसरे ट्वीट में कहा है कि आईएसआई की रिपोर्ट पर भाजपा चुप क्यों है? हमें यह बताया जाए कि नवाज़ और मोदी के बीच किस तरह का समझौता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पहले इसी तरह के एक ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री पर सवाल उठा चुके हैं। पठानकोट हमले की जांच के लिए जो टीम पाकिस्तान से आई थी उसमें पाकिस्तानी ख़ूफ़िया एजेंसी आईएसआई के लोग भी थे।अपने ट्वीट में कपिल मिश्र ने प्रधानमंत्री मोदी से माफ़ी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री को अब अपनी बात रखनी चाहिए। दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (आप) पठानकोट के वायु सेना अड्डे पर हुए हमले की जांच में पाकिस्तानी दल को शामिल करने का विरोध करती रही है। आप का कहना है कि जिन शक्तियों ने इस हमले को अंजाम दिया, उन्हें ही हमले की जांच में शामिल करना उनके आगे घुटने टेकना है। पठानकोट हमले के लिए भारत जैश-ए-मोहम्मद को ज़िम्मेदार मानता है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन