नेशनल
महाराष्ट्र के नंदुरबार में बोले PM मोदी- राम को कांग्रेस भारत के विचार के खिलाफ बताती है
नंदुरबार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में चुनावी रैली को संबोधित किया।पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मराठी भाषा में लोगों को धन्यवाद देकर की। पीएम मोदी ने कहा कि आज अक्षय तृतीया का पर्व है इसलिए आज देश के लोगों और खासकर किसानों को इसकी बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने परशुराम जयंती की भी शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि इतने लोग आज आशीर्वाद देने आए हैं। पीएम ने कहा कि अक्षय तृतीया का आशीर्वाद भी अक्षय होता है। इसका साफ मतलब है कि देश में एक बार फिर से सरकार बनेगी। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात से यहां की दूरी ज्यादा नहीं है। पीएम ने बताया कि नंदुरबार में अक्सर आते रहते थे। पीएम ने यहां के चौधरी की चाय की भी चर्चा की है। पीएम ने कहा कि आदिवासियों की सेवा परिवार की सेवा की तरह है। वो कांग्रेस की तरह शाही घराने से नहीं बल्कि गरीबी से निकला हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि यहां ऊपर जंगलों में रहने वाले लोगों को पानी बिजली की काफी समस्या रहती थी। लेकिन हमारी सरकार ने उस समस्या को दूर किया है। पीएम ने कहा कि सवा लाख लोगों को पीएम आवास के तहत घर दिया। पीएम ने कहा कि लोगों को उनका एक खास काम करना होगा। पीएम ने कहा कि जब चुनाव के बीच लोग किसी गांव में जाए और कोई परिवार दिखे जिन्हें गैस, घर या पानी न मिला हो उनका नाम भेजें। पीएम ने कहा कि ये मेरी गारंटी है कि तीसरे टर्म में 3 करोड़ लोगों को और पक्का घर मिलेगा। घर का मतलब सिर्फ चार दिवारी नहीं बल्कि बिजली, पानी और गैस का कनेक्शन भी है। पीएम ने जनता से कहा कि आप ही मेरे मोदी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर है। मोदी को जनता के लिए अभी और भी बहुत कुछ करना है।
पीएम ने कहा कि एक ओर भाजपा है तो दूसरी ओर कांग्रेस है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्रों में सिकल सेल एनिमिया जो एक बड़ी समस्या है उसके लिए कुछ नहीं किया। पीएम ने बताया कि इस बीमारी को मिटाने के लिए वह काम कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि कोई भी कुपोषण का शिकार न हो इस यहां के 12 लाख लोगों को मुफ्त रशन दिया है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस लगातार झूठ फैला रही है। आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देकर कांग्रेस संविधान की पीठ में छूरा भोंकने का पाप किया है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस का मकसद आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीन कर माइनॉरिटी को देने का मकसद है।
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक के मुसलमामानों को रातोम रात पिछड़ा बना दिया गया। कांग्रेस कर्नाटक का मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहती है। पीएम ने कहा कि ये महा विकास अघाड़ी आरक्षण के भक्षण का महाअभियान चला रही है। पीएम ने कहा कि एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण बचाने के लिए मैं महायज्ञ कर रहा हूं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस लिख कर दे कि आरक्षण के टुकड़े टुकड़े कर के उसका एक हिस्सा मुसलमानों को नहीं देगी। लेकिन कांग्रेस इस पर जवाब नहीं दे रही।
पीएम मोदी ने कहा कि जब तक मोदी जिंदा है एससी, एसटी ओबीसी में से आरक्षण का रत्ती भर भी हिस्सा मैं किसी भी धर्म का आधार पर नहीं देने दूंगा। कोई इसे हाथ नहीं लगा सकता। पीएम ने कहा कि मैं जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि वंचित का अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है। उन्होंने कहा कि मोदी जैसा चौकीदार हो किसने अपनी मां का दूध पिया है जो आपका हक छीन सकता है।
पीएम ने कहा कि हम माता शबरी की पूजा करने वाले लोग हैं लेकिन कांग्रेस ने कभी आदिवासियों को न सम्मान दिया न मिलने दिया। कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई में आदिवासियों के योगदान को भूला दिया और एक परिवार को आजादी का पूरा श्रेय दे दिया। पीएम ने कहा कि हम आजादी में आदिवासियों के योगदान को दिखाने के लिए म्यूजियम बनवा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने आदिवासी महिला को पहली बार राष्ट्रपति बनाया। लेकिन कांग्रेस ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए दिन-रात एक कर दिया। पीएम ने कहा कि इसके कारण का भी खुलासा हो गया है। पीएम ने सैम पित्रौदा के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि शहजादे के गुरू जो विदेश में रहते हैं वे रंगभेद करते हैं। जिनका रंग कृष्ण की तरह है उन्हें कांग्रेस अफ्रीकन मानती है। पीएम ने कहा कि आदिवासियों से बदला लेने के लिए कांग्रेस रंग की बात करती है।
पीएम ने कहा कि शहजादे के गुरु ने कहा कि राम मंदिर और रामनवमी का त्योहार भारत के विचार के खिलाफ है। पित्रोदा ने कहा कि पीएम का मंदिर जाना सेक्यूलरिज्म के खिलाफ है। पीएम ने कहा कि मेरा मंदिर जाना देशद्रोह है क्या? पीएम ने कहा कि ये राम के देश में राम मंदिर जाने वाले को देशद्रोही बता रहे हैं। ये तुष्टिकरण करने वाले आतंकियों की कपड़े संवारने वाल लोग रानम मंदिर जाने वालों को देशद्रोही बता रहे हैं। पीएम ने कहा कि हम शबरी के पूजारी है। कांग्रेस का ये हमला 140 करोड़ लोगों पर है, राम भक्तों पर है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस हिंदू आस्था पर चोट कर रही है। पीएम कहा कि राम भारत के अस्तित्व का आधार हैं। भारत के भविष्य का प्रेरणा पूंज श्रीराम हैं। पीएम ने कहा कि राम की सीख है कि दूसरों की सेवा से परोपकार से बढ़कर कोई धर्म नहीं और किसी को पीड़ा देना सबसे बड़ा पाप है। पीएम ने कहा कि ऐसे राम को कांग्रेस भारत के विचार के खिलाफ बताती है।
पीएम ने कहा कि राम आदिवासियों की संस्कृति की सम्मान करते हैं। उनका कांग्रेस अपमान करती है। हमारे श्री राम ने हमें सिखाया है कि हमारी मातृभूमि स्वर्ग से बढ़कर है। यानी राष्ट्र प्रथम। ये लोग इतने अहंकार से भरे हुए हैं कि गरीब इनके लिए कोई मायने नहीं रखता। ये लोग सत्ता में रहते हैं तो गरीब को दुत्कारते हैं उसे तरसा कर रखते हैं। पीएम ने कहा कि आज एक गरीब का बेटा जब आप सब की सेवा कर रहा है। तब इन शाही परिवार को ये बात बर्दाश्त नहीं हो रही।
पीएम मोदी ने कहा कि ये नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। पीएम ने कहा कि इसमें भी ये दल तुष्टिकरण करते हैं मुझे गाड़ने की बात करते हैं ताकि उनका वोट बैंक खुश हो। पीएम ने कहा कि मैंने बालासाहेब ठाकरे को पास से देखा है। लेकिन ये नकली शिवसेना वाले मुंबई धमाकों के आरोपी को रैली में साथ लेकर घूम रहे हैं। बिहार में चारा घोटाले के आरोपी को कंधे पर घूमा रहे है। पीएम ने कहा कि ये मुझे गाड़ने की बात कह रहे हैं लेकिन ये जनता का विश्वास खो चुके हैं। पीएम ने कहा कि देश की महिलाएं और बहने मेरी रक्षा कवच हैं। पीएम ने कहा कि जीते जी तो क्या मरने के बाद भी मुझे जमीन में नहीं गाड़ पाएंगे।
नेशनल
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
नई दिल्ली। संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की की घटना में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से चार दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि 19 दिसंबर को संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी। इस धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सिर में चोट आई थी और ब्लड प्रेशर की भी समस्या हो गई थी।
संसद परिसर में धक्का-मुक्की के बाद घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसदों को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसके दो दिन बाद यानी 21 दिसंबर को उन्हें एक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि, “दोनों सांसदों की हालत अब काफी बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. शुक्ला एमएस ने पहले कहा था कि, ‘एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट के संबंध में कुछ भी महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई है।
बता दें, कांग्रेस के राहुल गांधी पर ये आरोप लगाया गया कि उन्होंने भाजपा के सांसदों को धक्का मारा जिस वजह से वे घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया गया।जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर घायल सांसदों से बात की थी। इसके अलावा, उन्होंने सांसद मुकेश राजपूत से कहा, “पूरी देखभाल करना, जल्दबाजी नहीं करना और पूरा इलाज कराना।”
घटना को लेकर बीजेपी ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने धक्का देकर बीजेपी सांसदों को घायल कर दिया। बीजेपी ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार भी किया है जिसमें बीजेपी पर ये आरोप लगाया कि उनके सांसदों ने धक्का-मुक्की की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चोटिल होते-होते बचे। फिलहाल घायल सांसद डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पूरी तरह से स्वस्थ होने तक आराम करेंगे।
-
नेशनल3 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
मनोरंजन2 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
नेशनल3 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मुख्य समाचार3 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र
-
मनोरंजन2 days ago
‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर
-
खेल-कूद2 days ago
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
प्रदेश के 10 जिलों में बेटियों रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार