नेशनल
PNB SCAM : नीरव मोदी ने PNB की हालत की पतली, अब औने-पौने दामों में बैंक बेच रहा प्रॉपर्टी
नई दिल्ली। देश को 11400 करोड़ का चूना लगाने वाले नीरव मोदी और मेहुल चोकसी कहां है इसे लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है। सरकार अभी तक इस पूरे मामले में कोई ठोस जवाब नहीं दे सकी है लेकिन अब खबर है कि पीएनबी बहुत जल्द उन बैंकों का पैसा लौटाने की तैयारी में है जिनसे नीरव मोदी ने पीएनबी के सहारे लैटर ऑफ अंडरटेकिंग के आधार पर पैसा लिया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही यह खबर आई थी कि मार्च में कुछ सम्पति को बेचकर करीब 500 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है बैंक। पीएनबी से मिली जानकारी के अनुसार बैंक चाहता है कि वैसी प्रॉपर्टी को नीलाम करेंगा जो उसके कब्जे में है। इतना ही नहीं इनकी कीमत बाजार भाव से कम होगी। यह प्रॉपर्टी अलग अलग शहरों में हैं जिनमें रिहायशी और कमर्शियल प्रॉपर्टी शामिल हैं।
खबरों की मानें तो पानीपत, हिमाचल के सोलन और सिरमौर, श्रीगंगानगर, मदुरै, देहरादून, बोकारो, कोयंबटूर, सूरत जैसे शहरों में सही दाम में प्रॉपर्टी मिल जाएगी। सबकुछ ठीक रहा तो मार्च में इन प्रॉपर्टी को बेचने की तैयारी में है। नीलामी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। नीलामी के समय पैन कार्ड होना बेहद जरूरी होगा।
सीबीआई ने बैंक महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया
उधर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने 11,&00 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के महाप्रबंधक स्तर के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले के मुख्य आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी के महाराष्ट्र के अलीबाग स्थित फार्महाउस को सील कर दिया है।
अगस्त 2009 से 2011 के बीच मुंबई स्थित पीएनबी की ब्राडी हाउस शाखा के प्रभारी रहे राजेश जिंदल को मुंबई में मंगलवार को दिन भर की पूछताछ के बाद रात को गिरफ्तार कर लिया गया सीबीआई ने कहा है कि नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी को लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एलओयू) और विदेशी साख पत्र के जरिए कर्ज दिलाने के नाम पर हुआ हजारों करोड़ का घपला जिंदल के कार्यकाल में हुआ था। जिंदल अभी पीएनबी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में बतौर महाप्रबंधक (क्रेडिट) नियुक्त थे। जिंदल इस मामले में गिरफ्तार हुए बारहवें अभियुक्त हैं। उन्हें बुधवार को मुंबई स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें पांच मार्च तक के लिए सीबीआई की हिरासत में सौंप दिया।
उत्तर प्रदेश
झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी
लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र में भी काफी डिमांड है। सीएम योगी मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे। पहले दिन वे झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे।
सीएम योगी की कोडरमा में होगी पहली जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में सीएम योगी चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में वोट मांगेंगे। सीएम योगी की दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी। भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को टिकट दिया है।
तीसरी जनसभा में चार प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट
सीएम योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगकर कमल पर बटन दबाने की अपील करेंगे।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद3 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल3 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश