Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

अपने शेयर बेचकर 780 करोड़ जुटाएगा PNB, सरकार की शेयरहोल्डिंग नहीं होगी कम

Published

on

PNB will raise 780 crores by selling its shares

Loading

नई दिल्ली। देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने शेयरों को बेचने की योजना बना रहा है। बैंक अपनी एंप्लॉय स्टॉक परचेज स्कीम (Employee Stock Purchase Scheme) के तहत 15 करोड़ शेयरों को बेचकर फंड जुटाएगा।

कितने करोड़ जुटाने का प्लान?

30 जून को होने वाली पीएनबी की एनुअल जनरल मीटिंग में बोर्ड मेंमबर्स के सामने शेयरों को करेंट मार्केट प्राइस पर बेचकर इस स्कीम के जरिए 780 करोड़ रुपये जुटाने और 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 15 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी कर आवंटित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

सरकार की शेयरहोल्डिंग नहीं होगी कम

बता दें कि 31 मार्च, 2023 तक पीएनबी में सरकार की हिस्सेदारी 73.15 प्रतिशत है। इसलिए पीएनबी द्वारा ये 15 करोड़ नए शेयर इस कीमत और ऐसे नियमों और शर्तों पर बोर्ड की सहमति से जारी किए जाएंगे, ताकि सरकार की हिस्सेदारी 52 फीसदी से कम न हो।

पहले भी पीएनबी ने बेचे थे शेयर

बैंक ने इससे पहले भी साल 2018 में एंप्लॉय स्टॉक परचेज स्कीम के तहत 500 करोड़ रुपये जुटाए थे। बैंक ने उस वक्त इस स्कीम के तहत 10 करोड़ नए इक्विटी शेयर को अपने कर्मचारियों को बेचे थे। बैंक ने ये शेयर 53.95 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट प्राइस पर जारी किए थे।

Q4 में हुआ मुनाफा

पीएनबी ने पिछले महीने वित्त वर्ष 23 के चौथी तिमाही में अपने नतीजे जारी किए थे। बैंक का प्रॉफिट मार्च तिमाही में 5 गुना बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये हो गया था। पीएनबी ने नतीजे जारी करते हुए बताया था कि एक साल पहले यानी 2022 में टोटल इनकम 21,095 करोड़ रुपये थी, जो इस वित्त वर्ष में बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये हो गई थी। बैंक का नेट एनपीए 2.72 फीसदी तक की गिरा है जो 2022 में 4.8 फीसदी था।

Continue Reading

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending