Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पोलार्ड, नरेन की भरपाई कठिन : सैमी

Published

on

पोलार्ड, नरेन की भरपाई कठिन : सैमी

Loading

पोलार्ड, नरेन की भरपाई कठिन : सैमी

कोलकाता| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान डारेन सैमी ने कहा है कि सुनील नरेन और कीरन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों की भरपाई करना बेहद मुश्किल है। पोलार्ड और नरेन अलग-अलग कारणों से टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। विश्व कप का आगाज मंगलवार से ही हो रहा है। मुख्य दौर के मुकाबले 15 मार्च से खेले जाएंगे।

सैमी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “हमारी टीम अच्छी है लेकिन नरेन और पोलार्ड की भरपाई मुश्किल है। ये दोनों उस टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने श्रीलंका में विश्व कप जीता था। कार्लोस ब्राथवेट इस टीम में पोलार्ड और एश्ले नर्स स्पिन गेंदबाज नरेन का स्थान लेंगे।”

कैरेबियाई टीम ने दुबई में एक सप्ताह तक अभ्यास किया है। टीम हाल के दिनों में सिर्फ एक सप्ताह ही साथ रही है। इसका कारण यह है कि इस टीम के अधिकांश सदस्य अलग-अलग लीगों में खेल रहे थे। नवम्बर 2015 में इस टीम ने अंतिम टी-20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

सैमी ने कहा कि उनकी टीम हाल ही में बांग्लादेश में आयोजित अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली अपनी टीम की सफलता से प्रेरित है। बकौल सैमी, “यह हमारे लिए बड़ा प्रेरक कारण है। हमारे लिए कोई भी टीम प्रेरक बन सकती है। हम भी उन्हीं की राह पर चलते हुए तीन अप्रैल को ट्रॉफी अपने नाम करना चाहते हैं।”

विश्व कप का फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता के इडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending