Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

Pranaam Movie Review: दमदार कहानी और शानदार एक्टिंग से सजी है फिल्म प्रणाम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राजीव खंडेलवाल की फिल्म ‘प्रणाम’ 9 अगस्त को रिलीज हो गई। रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में राजीव खंडेलवाल और साउथ एक्ट्रेस समीक्षा सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है। वहीं अतुल कुलकर्णी और अभिमन्यू सिंह जैसे मंझे हुए कलाकार फिल्म में निगेटिव रोल नजर आए हैं।

ये है कहानी

फिल्म की कहानी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इर्द-गिर्द घूमती है। अजय सिंह (राजीव खंडेलवाल) बचपन से आईएएस बनने का सपना देखता है। वह अपने पिता दीनानाथ (एस एम जहीर) के सपने को पूरा करना चाहता है। अजय एक गरीब परिवार का लड़का है जिसके पिता उसे आईएएस बनाने के लिए चपरासी की नौकरी के साथ-साथ पार्ट-टाइम वेटर का काम करते हैं। कॉलेज में साथ पढ़ने वाली मंजरी शुक्ला (समीक्षा सिंह) अजय से प्यार करती है।

वहीं यूनिवर्सिटी का छात्र नेता गनु भैया (अभिमन्यु सिंह) अपराधिक छवि का है जो गैरकानूनी काम करता है। इसी गुंडई में वो पेपर लीक करवा देता है। लेकिन इस पेपर लीक में ईमानदार प्रोफेसर तेज प्रताप सिंह (विक्रम गोखले ) को फंस जाते हैं। इस दौरान परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती है कि तेज प्रताप सिंह की बेटी को गनू भैया के गुंडों से बचाने के चक्कर में अजय सिंह के हाथों गनु भैया का कत्ल हो जाता है।

इसके बाद मामले की जांच इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर व पैसों के नशे में चूर (करप्ट) राजपाल सिंह (अतुल कुलकर्णी) करता है। सच्चाई जानते हुए भी वो अजय सिंह को पेपरलीक और हत्या का इल्जाम लगा देता है। जिसके बाद चौतरफा मुसीबत में घिरे अजय को मजबूरी में गैंगस्टर बनना पड़ता है।

निर्देशन

फिल्म का निर्देशन संजीव जायसवाल ने किया है। संजीव 80 के दशक के सिनेमा को बड़े पर्दे पर उतारने में पूरी तरह से कामयाब रहे हैं। कहानी के साथ फिल्म के डायलॉग्स भी संजीव जायसवाल ने ही लिखे हैं। फिल्म का डायलॉग क्षत्रीय बिना जोश ब्राह्मण को संतोष कभी नहीं होता मसाला फिल्म देखने वाले लोगों को काफी पसंद आएगा।

संगीत

फिल्म को संगीत विशाल मिश्रा ने दिया है। गाने फिल्म की डिमांड के हिसाब से हर जगह बिलकुल फिट बैठते हैं। सोनू निगम की आवाज से सजा गाना इलाही लोगों को लंबे समय तक याद रहेगा। फिल्म के बाकी गाने भी पहले ही लोगों के जुबान पर चढ़ चुके हैं।

ऐक्टिंग

राजीव खंडेलवाल ने (अजय सिंह) के किरदार में दमदार नजर आए हैं। समीक्षा सिंह ने भी अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया है। फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने वाले अतुल कुलकर्णी और अभिमन्यू सिंह के रोल छोटे हैं लेकिन फिल्म में उनकी उपस्थिति कहानी में जान डाल देती है। राजीव के पिता के रोल में एस एस जहीर और विक्रम गोखले जैसे मंझे हुए एक्टरों ने एक बार फिर साबित किया है कि वो हर रोल में अपनी एक्टिंग से बिलकुल फिट बैठ सकते हैं।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending