Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

फिल्म ‘प्रणाम’ की टीम UPAA अवॉर्ड से सम्मानित

Published

on

Loading

लखनऊ। लखनऊ के तेलीबाग के होटल ऑर्नेट में मंगलवार की शाम मिस्टर एंड मिस यूपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां कई दिग्गज फ़िल्मी हस्तियां नज़र आई।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी (UPAA) द्वारा फिल्म प्रणाम की पूरी टीम को सम्मानित किया गया। ये प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई जो 1993 से देश भर में युवाओं और कलाकारों को कला के क्षेत्र में उनको आगे बढ़ाने में लगातार प्रयासरत है।

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अलग अलग ज़िलों से युवाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर फ़िल्मी दुनिया से आये कलाकारों ने शानदार डांस परफॉरमेंस दी।

इस अवसर पर सिंगर रवि त्रिपाठी ,फिल्म एक्टर इमरान खान, सिंगर अमन त्रिखा, संगीतकार दिलीप सेन, डायरेक्टर संजीव जायसवाल, प्रोड्यूसर डॉ नितिन मिश्रा, प्रोडूसर रजनीश रामपुरी एक्टर अरविन्द दवे और कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की।

वहीं फिल्म प्रणाम की पूरी टीम जिसमे डायरेक्टर संजीव जायसवाल, प्रोड्यूसर रजनीश रामपुरी,  प्रोड्यूसर डॉ नितिन मिश्रा और फिल्म एक्टर अरविन्द दवे को सम्मानित किया गया।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending