Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली चुनाव नतीजेः प्रशांत किशोर का रिएक्शन आया सामने, कही ये बात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बड़ी बढ़त के साथ सत्ता में दोबारा लौटती दिख रही है।

सत्ताधारी पार्टी AAP रुझानों में 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं बीजेपी के खाते में 12 के आस-पास सीटें जाती दिख रही हैं। पिछले चुनाव में खाते भी नहीं खोल पाई कांग्रेस इस बार भी खाता खोलती नहीं दिख रही है।

आप को रूझानों में बहुमत मिलता देख AAP के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी प्रतिक्रिया दी है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट दिल्ली की जनता को बधाई दी। उन्होंने लिखा, भारत की आत्मा की रक्षा में साथ देने के लिए दिल्ली की जनता का आभार।

दिल्ली से सांसद  गौतम गंभीर ने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को शायद हम भरोसे में नहीं ले पाए लेकिन हमारे प्रयासों में कोई कमी नहीं रही।

उन्होंने कहा कि केजरीवालजी से उम्मीद है कि वो दिल्ली को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे। गंभीर ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को और मेहनत की जरूरत है और हमें जमीन पर उतरकार काम करना होगा।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending