Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राष्ट्रपति ने वायुसेना की हेलीकॉप्टर यूनिट, इक्पिमेंट डिपो को किया सम्मानित

Published

on

Loading

pranab_mukherjee--621x414

जामनगर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को यहां भारतीय वायुसेना के 119 हेलीकॉप्टर यूनिट को ‘प्रेसिडेंट्स स्टैंडर्ड’ और 28 इक्पिमेंट डिपो को ‘प्रेसिडेंट्स कलर्स’ से सम्मानित किया। भारतीय वायुसेना की प्रमुख उड़ान इकाइयों में से एक 119 हेलीकाप्टर यूनिट, देश के नवीनतम हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 का दावा करती है।इस यूनिट को ‘द स्टालियन्स’ के नाम से भी जाना जाता है। इसे 45वें स्थापना दिवस पर अवार्ड दिया जाएगा।

यह यूनिट कई अभियानों का हिस्सा रहा है, जिनमें नेपाल में अप्रैल 2015 में आए भूकंप के बाद राहत कार्य, 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले, 2004 में सुनामी के बाद राहत एवं बचाव कार्यो, 1988 में मालदीव में तख्तापलट की कोशिश को रोकने के लिए चलाए गए अभियान ‘ऑपरेशन कैक्टस’, श्रीलंका के जाफना में 1987 में चलाए गए ‘ऑपरेशन पवन- द इंडियन पीसकीपिंग फोर्स (आईपीकेएफ)’, नगालैंड में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान और अरुणाचल प्रदेश में ‘ऑपरेशन फॉल्कन’ शामिल हैं।

एमआई-17 वी5 की क्षमताओं के बारे में यूनिट के एक अधिकारी ने बताया कि इस चॉपर ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना लोहा मनवाया है, फिर चाहे वे हिमालय की चोटियां हों या राजस्थान के रेगिस्तान या फिर भारत का नक्सल प्रभावित इलाका हो।

इस यूनिट को अब तक एक वीर चक्र, पांच शौर्य चक्र, चार युद्ध सेवा पदक, एक विशिष्ठ सेवा पदक और 10 वायुसेना पदक से नवाजा जा चुका है। आईएएफ का 28 इक्पिमेंट डिपो हथियारों गोला बारूदों के लिए स्टोर का काम करता है।’प्रेसिडेंट्स स्टैंडर्ड’ और ‘प्रेसिडेंट्स कलर्स’ पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ हैं, जो वायुसेना को युद्ध और शांति बहाली के दौरान अपनी अतुल्य सेवा के लिए दिए जाते हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending