Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’,कहा-अगली ‘मन की बात’ लोकसाभा चुनाव के बाद होगी

Published

on

PM Modi Mann Ki Baat

Loading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के ज़रिये देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 53वां एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। पीएम ने ‘मन की बात’ करते हुए कहा अपनी भावनाये व्यक्त करते हुए कहा कि आज मन भरा हुआ है। इस आतंकी हिंसा के विरोध में जो आवेग आपके और मेरे मन में है। भारत-माता की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले देश के सभी वीर सपूतों को मैं नमन करता हूं।
पोएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को आने वाले पर्व महाशिवरात्रि के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही पीएम ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से आप सब से जुड़ना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव रहा है। रेडियो के माध्यम से मैं एक तरह से करोड़ों परिवारों से हर महीने रूबरू होता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की हज़ारों वर्ष पुरानी संस्कृति और विरासत के बारे में अवगत कराया साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में त्यौहार की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। शायद ही हमारे देश में कोई दिन ऐसा नहीं होता है, जिसका महत्व ही न हो, जिसका कोई त्यौहार न हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के बोर्ड इम्तेहान के लिए परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंहने किसान चची से भी देशवासिययों को अवगत कराया जिन्होंने 300 महिलाओं को ‘Self Help Group’ से जोड़ा और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरित किया। पीएम मोदी ने झारखण्ड में ‘Lady Tarzan’ के नाम से विख्यात महिला के बारे में भी बताया जिन्होंने उन्होंने न केवल 50 हेक्टेयर जंगल को उजड़ने से बचाया बल्कि दस हज़ार महिलाओं को एकजुट कर पेड़ों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कार पाने वालों में मराठवाड़ा के शब्बीर सैय्यद का भी ज़िक्र किया जो गौ-माता के सेवक के रूप में जाने जाते हैं। गुजरात के अब्दुल गफूर खत्री के भी बारे में बताया जो कच्छ के पारंपरिक रोगन पेंटिंग को पुनर्जीवित करने का अद्भुत कार्य करते हैं। ‘Canal Man Of Odisha’ के नाम से प्रचलित का भी वर्णन किया जिन्होंने अपने हाथों से पहाड़ काटकर तीन किलोमीटर तक नहर का रास्ता बना दिया।अपने परिश्रम से सिंचाई और पानी की समस्या हमेशा के लिए ख़त्म कर दी।
अंत में पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है। अगले दो महीने, हम सभी चुनाव की गहमा-गहमी में व्यस्त होगें। मैं स्वयं भी इस चुनाव में एक प्रत्याशी रहूंगा। स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान करते हुए अगली #MannKiBaat मई महीने के आखिरी रविवार को होगी।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending