Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

प्रो कबड्डी : चैम्पियन से उसी के घर में पंगा लेंगी 3 टीमें

Published

on

प्रो कबड्डी : चैम्पियन से उसी के घर में पंगा लेंगी 3 टीमें

Loading

प्रो कबड्डी : चैम्पियन से उसी के घर में पंगा लेंगी 3 टीमेंपटना| स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन-4 गुरुवार से अपने चौथे दौर में प्रवेश कर रहा है। चौथे दौर में मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स के घर-पटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में कुल सात मैच खेले जाएंगे, जिनमें से तीन में विपक्षी टीमें मौजूदा चैम्पियन के खिलाफ हल्ला बोलेंगी।

चूंकी यह पाइरेट्स का गढ़ है, लिहाजा बीते सीजन में यू मुम्बा को हराकर चैम्पियन बनने वाली इस टीम की चर्चा बनती है। राइट और लेफ्ट कार्नर के बेहतरीन डिफेंडर माने जाने वाले धर्मराज चेरालाथन की कप्तानी में खेल रही इस टीम ने अब तक खेले गए तीन मैचों में अजेय रही है। इसके खाते में 15 अंक हैं और यह आठ टीमें की तालिका में पांचवें स्थान पर है।

अपने घर में खेलते हुए इसके पास तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का शानदार मौका है, जहां फिलहाल 20 अंकों के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स काबिज हैं। पुनेरी पल्टन के भी 20 अंक हैं लेकिन वह दूसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों ने 6-6 मैच खेले हैं और तीन-तीन जीते हैं। दो-दो मैचों में इनकी हार हुई है।

पाइरेट्स को इस सीजन में अपने घर में पहला मैच बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ खेलना है, जो पांच मैचों में से तीन जीतकर 18 अंकों के साथ फिलहाल तालिका में तीसरे स्थान पर विराजमान है। खास बात यह है कि बुल्स को पांच में से सिर्फ एक मैच में हार मिली है। उसे दबंग दिल्ली ने जयपुर में हराया था।

पाइरेट्स ने अब तक पुनेरी पल्टन को छह अंकों, यू मुम्बा को दो अंको और तेलुगू टाइटंस को दो अंकों से हराया है। उम्मीद है कि उसे अपने घर में बड़े अंतर से जीत मिल सकेगी और इसकी बदौलत शीर्ष पर पहुंच सकेगा।

7 से 10 जुलाई तक चलने वाले चौथे दौर में सात जुलाई को सिर्फ एक मैच खेला जाएगा, जिसमें पाइरेट्स की भिड़ंत बुल्स से होगी जबकि दूसरे दिन बुल्स का सामना यू मुम्बा तथा पाइरेट्स का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा, जो फिलहाल तालिका में सबसे नीचे हैं।

इसके बाद 9 जुलाई को ही वॉरियर्स का सामना पल्टन से और पाइरेटस का सामना दबंग दिल्ली से होगा। दिल्ली तालिका में सातवें और टाइटंस छठे स्थान पर हैं।

पटना चरण के अंतिम दिन 10 जुलाई को दिल्ली का सामना टाइटंस से होगा जबकि दूसरे मुकाबले में पाइरेट्स की भिड़ंत जयपुर पिंक पैंथर्स से होगी। इसके बाद टीमें एक दिन के आराम के बाद 12 जुलाई से बेगलुरू चरण खेलेंगी।

पाइरेट्स को शीर्ष पर पहुंचना है तो उसे अपने खेल के स्तर में सुधार लाना होगा और खिताब की रक्षा के लिए तो इसके बिना काम ही नहीं चलेगा। कई विभागों में यह टीम पिछड़ती नजर आ रही है।

प्रति मैच सफल रेड और प्रति मैच सफल रेड प्रतिशत के मामले में यह टीम दूसरों से आगे है लेकिन सफल रेड (कुल) के मामले में यह सबसे पीछे है। इस टीम ने अब क कुल 45 कुल सफल रेड किए हैं जबकि जयपुर के 85 हैं। हां, यहां गौर करना जरूरी है कि पाइरेट्स ने सिर्फ तीन मैच खेले हैं जबकि बाकी की सभी टीमें पांच से अधिक मैच खेल चुकी हैं।

असल बात यह है कि पाइरेट्स अब तक अजेय हैं और इसी कारण स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन-4 के तीसरे चरण की समाप्ति के बाद तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज होने के बाद भी उन्हें कोई कमतर नहीं आंक रहा है क्योंकि इस टीम ने बीते सीजन मेमं साबित कर दिया था कि वह कभी भी हालात को अपने हक में कर सकती है।

ऐसे में पाइरेट्स के घर में कबड्डी के असली पंगा में दर्शकों को भरपूर आनंद आएगा, इसमें कोई शक नहीं लेकिन बारिश उनके उत्साह में खलल डाल सकती है। बीते कुछ दिनों से पटना में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति है।

ऑफ़बीट

IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की एक बार फिर पोल खुल गई। 49.4 ओवर खेलकर ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। पर्थ की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि टीम इंडिया का मजबूत बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।

टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने नाम के आगे एक रन तक नहीं लिखवा सके। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विराट का किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया और वह जोश हेजलवुड के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।

लंच के बाद चार विकेट पर 51 रन के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में मात्र 99 रन ही जोड़ पाई और बचे हुए बाकी विकेट गवां दिये। 59 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद वॉश‍िंगटन सुंदर मात्र चार रन बनाकर म‍िचेल मार्श की गेंद पर व‍िकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। भारत ने छह विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कम‍िंंस की गेंद पर दूसरी स्ल‍िप में खड़े स्टीव स्म‍िथ को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हर्ष‍ित राणा मात्र 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे। भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी का गिरा। रेड्डी को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।

 

Continue Reading

Trending