Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी

Published

on

Loading

पंजाब बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इसमें लड़कियों ने एक बार फिल से बाजी मारी है। आपको बता दें कि पंजाब बोर्ड ने इस बार 2 मैरिट जारी की हैं। एक स्पोर्ट्स के साथ और एक बिना स्पोर्ट्स के। दोनों ही जगह लड़कियों ने बाजी मारी है।

बिना स्पोर्ट्स की बात करें तो स्वतंत्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पूजा जोशी ने 98 फीसदी अंको के साथ पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर भी तेज स्वतंत्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ही विवेक जोशी ने 97.55 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर रहीं जसनूर कौर ने 97.33 फीसदी अंक हासिल किए हैं। पूजा और विवेक दोनों लुधियाना से हैं। वहीं तीसरे नंबर पर रहीं जसनूर कौर दशमेस पब्लिक स्कूल मुक्तसर से हैं।

स्पोर्ट्स की बात करें तो लुधियाना की प्राची गौर ने 100 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। यह बीसीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल फोकल पॉइंट लुधियाना से ही हैं। स्पोर्ट्स के साथ पुशविंदर कौर को 100 फीसदी अंक मिले हैं। वह भी बीसीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल फोकल पॉइंट लुधियाना से ही हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 99.56 फीसदी अंकों के साथ मनदीप कौर रही हैं। यह संत मोहन दास सीनियर सेकंडरी स्कूल फरीदकोट से हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट

पंजाब बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं। यहां सबसे ऊपर रिजल्ट का ऑप्शन आ रहा होगा। इस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर, नाम, अपनी स्ट्रीम सिलेक्ट करनी होगी- जैसे साइंस, आर्ट या कॉमर्स, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भी डालना होगा। अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी। इसके बाद सामने आ रहा कैप्चा डालना होगा। इसके बाद सामने आ रहे Go पर क्लिक करना है। गो पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।

उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट

Published

on

By

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।

क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।

Continue Reading

Trending