Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 58 नई हाईटेक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 58 नई हाईटेक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें आधुनिक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं। ये एंबुलेंस सड़क सुरक्षा बल के साथ मिलकर काम करेंगी और इमरजेंसी में मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करके उनके जीवन को बचाने की कोशिश करेंगी।

इस मौके पर भगवंत मान ने कहा कि इन एंबुलेंसों को शामिल करने से अब कुल 325 एंबुलेंस जनता की सेवा में उपलब्ध रहेंगी ताकि उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इन अत्याधुनिक एंबुलेंसों के लिए जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचने के लिए शहरी क्षेत्रों में 15 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट की समय-सीमा निर्धारित की गई है। ये एंबुलेंस सड़क सुरक्षा बल के समन्वय से काम करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि आपातकालीन स्थिति में लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर कीमती जानें बचाई जा सकें।

उल्लेखनीय है कि 14 करोड़ रुपए की लागत से खरीदी गईं इन 58 हाईटेक एंबुलेंसों में स्वास्थ्य देखभाल के लिए आवश्यक दवाएं और अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे। ये एंबुलेंस मरीजों को प्राथमिक उपचार सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उल्लेखनीय है कि ये एंबुलेंस राज्य में मानवता की सेवा के लिए बड़ी भूमिका निभा रही हैं और वर्तमान वर्ष में इन एंबुलेंसों के माध्यम से एक लाख से अधिक मरीजों को सुरक्षित तरीके से अस्पतालों में पहुंचाया गया है, जिनमें 10,737 दिल के मरीज, 28,540 गर्भवती महिलाएं और अन्य मरीज शामिल हैं। इसके अलावा इन एंबुलेंसों में 80 बच्चों का सुरक्षित जन्म भी हुआ है। इसके साथ ही सड़क हादसों के पीड़ितों की जान बचाने के लिए सड़क सुरक्षा बल पीड़ितों के लिए एंबुलेंस सेवाएं सुनिश्चित करने हेतु 108 हेल्पलाइन के साथ लगातार समन्वय से काम कर रहा है।

Continue Reading

पंजाब

पंजाब के मोहाली में शनिवार को 6 मंजिली इमारत गिरी, सीएम भगवंत मान ने कहा – दोषियों पर होगी कार्रवाई

Published

on

Loading

मोहाली। पंजाब के मोहाली में शनिवार को 6 मंजिली इमारत गिर गई. हादसे के वक्त इमारत के अंदर संचालित जिम में 15 से अधिक लोग मौजूद थे. इस हादसे के बाद अब तक एक शव बरामद किया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को बुलाया गया है. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है.

इस हादसे को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं. मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं. प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे. लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इमारत के गिरने के फौरन के बाद एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने जानकारी दी कि 22 साल की लड़की को रेस्क्यू किया गया है और वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.एनडीआरएफ के अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया, बचाव अभियान लगभग एक से दो घंटे से चल रहा है. एक पीड़ित को बरामद कर लिया गया है. लड़की की उम्र लगभग 22 साल हो सकती है. अधिकारी ने कहा, उसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लंबे समय तक चल सकता है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मलबे में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. खुद मोहाली के डीसी और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीसी के अनुसार, देर रात इस घटना में एक महिला का शव मलबे से निकाला गया.

Continue Reading

Trending