पंजाब
पंजाब सरकार ने कृषि मंडीकरण को लेकर तैयार की नई राष्ट्रीय नीति
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कृषि मंडीकरण को लेकर तैयार नई राष्ट्रीय नीति के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पास कराने का फैसला लिया है। इसके लिए जनवरी के पहले ही हफ्ते में विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाने की तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को यह ड्राफ्ट भेजा है, ताकि हितधारकों के सुझाव लिए जा सकें। इस मुद्दे पर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का समर्थन कांग्रेस ने भी किया है। केंद्र सरकार की इस नई नीति का किसान, आढ़ती व शेलर मालिक लगातार विरोध कर रहे हैं। हाल ही में पंजाब के किसानों ने इस मुद्दे को लेकर सूबे के कृषि मंत्री से मुलाकात भी की थी।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
विधानसभा सत्र में विपक्षी दल कांग्रेस लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। जिस तरह से पिछले कुछ समय में प्रदेश के थानों पर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। एक-दो दिन में कैबिनेट की बैठक भी बुलाई जा सकती है, ताकि महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी जा सके।
सरकार की तरफ से प्रमुख रूप से राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि राज्य को आर्थिक संकट से बाहर निकाला जा सके। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की स्थिति ठीक नहीं है। अब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, क्योंकि लगातार आतंकी राज्य के थानों को निशाना बना रहे हैं। नई कृषि मंडीकरण नीति के प्रस्ताव का विपक्ष विरोध करेगा।
केंद्र सरकार ने जो तीन कानून वापस लिए थे, उन्हीं के प्रावधानों को अब इस नीति के जरिये वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे मौजूदा मंडी सिस्टम को खत्म होगा। इसी तरह कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडिड्यां ने दो बैठकें करने के बाद कहा है कि सरकार की तरफ से इस नीति पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। नीति का किसानों पर क्या प्रभाव होगा, यह जानने का प्रयास किया जा रहा है।
कैबिनेट में इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ाने का आएगा प्रस्ताव
इसी तरह कैबिनेट बैठक में भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है। इसमें इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में इको सेंसटिव जोन बढ़ाने और ईडब्ल्यूएस हाउसिंग प्रोजेक्टों की जमीन नीलामी में बेचना शामिल है। सरकार औद्योगिक क्षेत्र की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव ला सकती है।
इससे सरकार को कम से कम 800 से 900 करोड़ रुपये के राजस्व के रूप में अतिरिक्त आमदन की उम्मीद है। प्राइवेट प्रोजेक्टों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित की गई भूमि को सरकार नीलामी में बेचने की योजना बना रही है। प्राइवेट रियल एस्टेट मालिक सरकार से इसे खरीद सकेंगे। सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में इको सेंसटिव जोन (ईएसजेड) बढ़ाने का भी प्रस्ताव लाया जा सकता है। तीन किलोमीटर के दायरे तक ईएसजेड बनाने की सिफारिश की गई थी, लेकिन उसका विरोध हुआ था। यही कारण है कि अब कुछ बदलाव करके यह प्रस्ताव लाया जा सकता है।
पंजाब
भगवंत मान सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए शुरू की जनकल्याणकारी पहल
चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में युवाओं के उत्थान हेतु कई जनकल्याणकारी पहल करती नजर आती है। पंजाब सरकार के सराहनीय प्रयासों की देन है कि आज राज्य से पलायन का क्रम थमता नजर आ रहा है। Punjab के युवाओं के अब राज्य में ही रोगजार उपलब्ध कराया जा रहा है। AAP पंजाब के हैंडल से एक आंकड़ा जारी किया गया है जिसमें ये स्प्ष्ट बताया गया है कि Bhagwant Mann सरकार
युवाओं को सशक्त बनाने और पलायन रोकने में कितनी सफल हुई है। इस आंकड़े के तहत बताया गया है कि मान सरकार ने अपने 33 माह के कार्यकाल में 50000 युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराया है। वहीं रोजगार के क्षेत्र में कई और कीर्तिमान गढ़े हैं जिससे युवा लाभवान्वित हैं।
AAP पंजाब के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक विस्तृत आंकड़ा जारी किया गया है। इस आंकड़े के माध्यम से ये बताने की कोशिश की गई है कि भगवंत मान सरकार युवाओं को सशक्त बनाने में कितना सफल साबित हुई है। ‘आप पंजाब‘ द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पंजाब सरकार ने 33 महीनों के कार्यकाल में 50000 युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने का काम किया है। इसके अलावा 4700 प्लेसमेंट कैंपों के माध्यम से 2.65 लाख से अधिक निजी नौकरियाँ दी गई हैं।
कौशल प्रशिक्षण का महत्व समझते हुए सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली सरकार ने 64000 से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित करने का काम किया है, जिसमें 47000 से ज्यादा उम्मीदवार रोजगार हासिल कर चुके हैं। Punjab में स्व-रोजगार पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सरकार ने 1.77 लाख स्व-रोजगार ऋण के लिए निर्देशित किए हैं। जबकि Mai Bhago Institute में लड़कियों के लिए एनडीए की तैयारी के लिए केन्द्र स्थापित कर बड़ी पहल की गई है।
पंजाब में जारी रहेगा नौकरी उपलब्ध कराने का क्रम!
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट किया है कि 50000 युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने के बाद भी रफ्तार नहीं थमेगी। CM Bhagwant Mann ने कई सार्वजनिक मंचों से स्पष्ट किया है कि योग्य युवाओं को सरकारी नौकरी देने का क्रम जारी रहेगा। वहीं पंजाब में विभिन्न निवेशकों को आकर्षित कर निजी नौकरियां और स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ाए जाएंगे, ताकि युवाओं को लाभवान्वित किया जा सके।
-
लाइफ स्टाइल13 hours ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल3 days ago
मन की बात में बोले पीएम मोदी- हमारा संविधान हर कसौटी पर खरा उतरा है
-
खेल-कूद3 days ago
पीएम मोदी से मिले युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश
-
नेशनल3 days ago
तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को किया आग के हवाले
-
नेशनल2 days ago
ओडिशा के कोरापुट जिले में बड़ा हादसा, चार यात्रियों की मौत 40 लोग घायल
-
नेशनल2 days ago
BPSC : छात्रों का प्रदर्शन जारी, बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान
-
मनोरंजन3 days ago
सलमान खान के 59वें जन्मदिन पर जामनगर में ग्रैंड पार्टी, भांजी आयत के साथ काटा केक
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, देगा 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद