Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

सलमा की शर्त सुन सकते में मुस्लिम समाज, जानिए किस शर्त की वजह से नहीं हो पा रहा निकाह

Published

on

Loading

सोशल मीडिया में सलमा की एक शर्त काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। पंजाब के लुधियाना में सलमा नाम की एक मुस्लिम महिला सलमा  इस वक्त सुर्खियों में छाई हुई है। सलमा की शादी को लेकर हर कोई उत्सुक है। लुधियाना जिले के पायल कस्बे में रहने वाली सलमा ने अपनी शादी के लिए एक अजीबोगरीब शर्त रखी हुई है जिसकी वजह से 33 साल की सलमा की शादी अभी तक हो ना सकी है। आइए जानते हैं कौन है यह सलमा और क्या है इसकी अनोखी शर्त –

साभार – internet

सलमा मुस्लिम समुदाय से होने के बावजूद गायों से बेहद प्यार करती हैं और गायों ने उनके इसी प्रेम के चलते उन्होंने गौशाला शुरू की। इतना ही नहीं गौशाला में उनकी गायों के अलग-अलग नाम भी है। नाम इतने निराले की सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

साभार – internet

सबसे पहले वो एक बैल लेकर आई। उसने बैल का नाम नंदी रख दिया। कुछ दिनों बाद उसे एक और ऐसी गाय मिली, जिसे किसी ने लावारिस छोड़ दिया गया था। सलमा उस गाय को अपने घर ले आई और उसे गौरी नाम दिया। इसी तरह से उसके गौशाला में गायों की संख्या लगातार बढ़ने लगी और अब उसके पास करीब 33 गाएं हैं।

साभार – internet

सलमा न केवल गौशाला चलाती हैं बल्कि उन्होंने अपनी गायों को अलग-अलग नाम भी दे रखा है। गायों का नाम हिंदू देवी-देवताओं के ऊपर है। सलमा की गौशाला में जगदंबा, पार्वती, दुर्गा, मीरा, सरस्वती, राधा, लक्ष्मी और तुलसी नाम वाली गायों के साथ-साथ एजाजा, आशू, जान, गुलबदन, कुमकुम, हनी नाम की गाएं भी हैं।

साभार – internet

लोग सलमा के गौशाला को मुस्लिम गौशाला के नाम से जानते हैं। गायों से उसे बेहद लगाव है। दरअसल, सलमा की शर्त है कि वह सिर्फ उस व्यक्ति से निकाह करेंगी, जो इस गौशाला को चलाने के लिए तैयार होगा। इसी शर्त की वजह से शादी के 6 रिश्ते टूट गए हैं। लोग सलमा से अक्सर सवाल करते हैं कि वो मुस्लिम होकर गौशाला कैसे चला सकती हैं।

साभार – internet

सलमा का जवाब बस यहीं होता है कि जानवरों का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें जानवरों से प्यार है और इसी लिए वो गायों को अपने पास रखती है। सलमा कहती हैं कि मैं गायों को पूजनीय नहीं मानती, लेकिन मैं उनसे प्रेम जरूर करती हूं।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending