उत्तराखंड
राफ्टिंग के लिए सैलानियों को करना होगा दो माह का इंतजार
ऋषिकेश। गंगा में लहरों का सफर रिवर राफ्टिंग के लिए सैलानियों को अब दो माह का इंतजार करना होगा। बृहस्पतिवार को इस सत्र में राफ्टिंग का समापन हो गया। गंगा में लहरों का सफर करने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक तीर्थनगरी पहुंचते है।
पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते गंगा के जल स्तर में हो रही वृद्वि को देखते हुए पर्यटन विभाग ने राफ्टिंग को सितंबर प्रथम सप्ताह तक बंद करने का निर्णय लिया है। 2013 की आपदा के बाद तीर्थयात्रियों और पर्यटकों ने उत्तराखंड का रुख कम कर दिया था।
लेकिन राफ्टिंग के लिए इस अंतराल में भी पर्यटकों का सैलाब बराबर तीर्थनगरी में उमड़ता रहा है। इस बार उत्तराखंड की प्रसिद्व चारधाम यात्रा के साथ-साथ राफ्टिंग के लिए भी पर्यटकों की काफी अधिक चहल पहल देखने को मिली है। लेकिन आज से लहरों में रोमांच के शौकीनों को सितंबर तक का इंतजार करना होगा।
पर्यटन विभाग के अपर निदेशक आरसी भारद्वाज का कहना है कि मौसम विभाग ने एक जुलाई से तेज बारिश की आशंका जताई है। इसे देखते हुए भी सभी राफ्ट संचालकों को शुक्रवार से संचालन बंद करने के निर्देश दे दिए गए है।
इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल राफ्टिंग ऑपरेटर्स के सदस्य धमेंद्र नेगी ने बताया कि बृहस्पतिवार को राफ्टिंग सत्र का समापन हो गया है। यह सत्र राफ्टिंग के लिहाज से मिलाजुला रहा। इस अंतराल में लगभग दो लाख पर्यटकों ने गंगा में रोंमाच का सफर किया है।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह