Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : सबको याद रहेगी राहुल और मोदी की डायलॉगबाजी

Published

on

Loading

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि नरेंद्र मोदी को टक्‍कर देने के लिए राहुल गांधी को डायलॉगबाजी से हटकर कुछ ठोस करिश्‍मा करके दिखाना होगा। हालांं‍कि, चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री पर काफी तीखा हमला किया था, मोदी ने भी हाजिरजवाबी दिखाई और इसकी वजह से कर्नाटक चुनाव दिलचस्‍प बन गया था। आइए नजर डालते हैं कुछ दिलचस्‍प बयानों पर –

कांग्रेस बनी पीपीपी तो बीजेपी के दो सेलफोन मोड

चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने भविष्‍यवाणी कर दी थी कि कर्नाटक में हार के बाद कांग्रेस पीपीपी कांग्रेस रह जाएगी, यानि पंजाब, पुडुचेरी और परिवार कांग्रेस। मतलब कर्नाटक में हार के बाद अब सिर्फ इन जगहों पर ही कांग्रेस की चलेगी।

राहुल गांधी ने भी र्इंट का जवाब पत्‍थर से देने की कोशिश की और प्रधानमंत्री मोदी की तुलना उस फोन से की जो हमेशा दो ही मोड में रहता है : स्‍पीकर और फ्लाइट मोड। राहुल ने कहा मोदी ऐसे फोन की तरह हैं जो कभी काम के मोड में रहता ही नहीं है, वे या तो भाषणबाजी करते रहते हैं या फिर विदेश दौरों में बिजी रहते हैं।

कामदार बनाम नामदार

राहुल के इस कटाक्ष के जवाब में मोदी ने राहुल को एक नया नाम दिया नामदार, मतलब जिसका सिर्फ नाम ही नाम हो। याद होगा कि बीजेपी राहुल को शहजादा कहती आ रही है। अबकी बार मोदी ने राहुल को नामदार और खुद को कामदार बताया। इस तरह मोदी ने यह जाहिर करने की कोशिश की कि मैं मेहनत करता हूं और मेहनतकश लोगों के साथ हूं, वहीं राहुल सिर्फ बड़े नामवाले शख्‍स हैं।

कांग्रेस सरकार मतलब सीधा रुपैया सरकार

बीजेपी ने कर्नाटक चुनावों में प्रदेश की सिद्धारमैया की अगुआई वाली निवर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के मुद्दे को सबसे ऊपर रखा। मोदी ने कर्नाटक सरकार को सिद्धरमैया नहीं सीधा रुपैया की सरकार बताया।

यूपी की जनता की भी हुई चर्चा

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी कर्नाटक चुनाव प्रचार में हिस्‍सा लेने गए थे। इसके पीछे वजह यह है कि कर्नाटक में नाथ संप्रदाय के काफी लोग रहते हैं और गोरखपुर का गोरखनाथ मठ नाथ संप्रदाय का ही मठ है। इसकी खिल्‍ली उड़ाते हुए कांग्रेस ने नारा दिया, उत्‍तर प्रदेश की जनता चाहे त्रस्‍त, मैं हूं कर्नाटक चुनाव में जुमले गढ़ने में व्‍यस्‍त।

15 मिनट की टी-ट्वेंटी चुनौती

राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार की गर्मी में मोदी को चुनौती देते हुए कहा, अगर मुझे संसद में 15 मिनट बोलने का मौका मिले तो मोदी जी मेरे सामने खड़े नहीं हो पाएंगे। लेकिन इसके बाद राहुल गांधी एक रैली में कर्नाटक के मशहूर विद्वान विश्‍वेश्‍वरैया का नाम सही से नहीं ले पाए थे। इसी पर खिंचाई करते हुए मोदी ने राहुल को चुनौती दी कि राहुल गांधी बिना कागज से पढ़े 15 मिनट तक किसी भी भाषा में कर्नाटक सरकार की उपलब्धियों पर बोलकर दिखाएं। इसके अलावा मोदी ने राहुल से पांच बार विश्‍वेश्‍वरैया का नाम सही से बोलने का चैलेंज दिया।

उत्‍तर भारतीय आयात

कर्नाटक के निवर्तमान मुख्‍यमंत्री सिदृारमैया ने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को उत्‍तर भारतीय आयात कहा था।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending