नेशनल
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए कही ऐसी बात, सुनकर आ सकता है बीजेपी को गुस्सा!
नई दिल्ली। राफेल सौदे पर हुए नए खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमले तेज कर दिए हैं। गुरुवार को राहुल ने फ्रांसीसी वेबसाइट मीडियापार्ट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्ट तक कह दिया। मीडिया पार्ट की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि एक खास निजी कंपनी को इस सौदे में शामिल करने के लिए ‘अनिवार्य व बाध्यकारी’ शर्त रखी गई थी।
पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद राहुल ने इस मामले पर चुप्पी साधने पर भी मोदी पर सवाल उठाए और कहा कि प्रधानमंत्री को अवश्य इस्तीफा दे देना चाहिए।
राहुल ने यहां एक विशेष मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार के आरोप सीधे उनपर लग रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं। अगर वह आरोपों पर जवाब नहीं दे सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।’
राहुल ने फ्रांसीसी वेबसाइट मीडियापार्ट की रिपोर्ट के कुछ अंश भी पढ़े, जिसमें बुधवार को दसॉ के मुख्य संचालन अधिकारी लोइक सेगालेन के हवाले से कहा गया कि भारतीय निजी संस्था का चयन करना लड़ाकू विमान खरीदने के लिए एक ‘मुआवजा (कम्पनसेशन)’ था।
राहुल ने पूछा, ‘किस चीज के लिए मुआवजा दिया जा रहा था?’ राहुल ने कहा, ‘इससे पहले, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति (फ्रांस्वा ओलांद) ने खुलासा किया था कि भारतीय प्रधानमंत्री ने उनसे रिलायंस को सौदा दिए जाने के लिए कहा था। अब दसॉ के दूसरे सबसे बड़े कार्यकारी भी यही बात कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘मोदी ने अपने उद्योगपति दोस्त के पॉकेट में 30,000 करोड़ रुपये डाल दिए।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं। और, अब वह कंपनी जिसे यह सौदा मिला, उसके वरिष्ठ कार्यकारी कह रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं।’
राहुल ने राफेल फाइटर प्लेन सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से नहीं कराए जाने पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘यह प्रधानमंत्री के खिलाफ सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का मामला है।’
इस संबंध में पूछे जाने पर कि दसॉ ने दोहराया है कि ‘उसने बिना किसी दबाव के भारत के रिलायंस समूह के साथ साझेदारी की है’, राहुल ने कहा कि ‘जेट विनिर्माता के पास बड़ा कांट्रेक्ट है और वह वही कहेगा जो भारत सरकार उसे कहने के लिए कहेगी।’
मीडियापार्ट की रिपोर्ट के बाद, दसॉ एविएशन ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि उसने ‘भारत के रिलायंस समूह के साथ बिना दबाव में साझेदारी की है।’
उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के फ्रांस दौरे को लेकर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि ‘मामले को छुपाने के लिए बड़े प्रयास चल रहे हैं’ और ‘मीडिया पर दबाव बनाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘रक्षामंत्री फ्रांस जा रही हैं, इससे साफ संदेश और क्या हो सकता है।’
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
Success Story2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट