Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

Police Result 2018: कांस्टेबल परीक्षा के रिजल्ट लिंक हुए आउट, यहां करें चेक

Published

on

Loading

Rajasthan police result 2018: राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल लिखित परीक्षा के रिजल्ट 20 अगस्त 2018 को जारी कर दिए है। राजस्थान पुलिस ने के लिए बुधवार को police.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट के और लिंक चालू कर दिए हैं।
राजस्थान पुलिस ने बताया है कि कांस्टेबल परीक्षा के रिजल्ट (10वीं बटालियन आरएसी बीकानेर, 9वीं बटालियन आरएसी टोंक, दौसा, ग्रामीण क्षेत्र जयपुर और जयपुर आयुक्त) आदि शामिल है।


आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल लिखित परीक्षा 14 और 15 जुलाई 2018 को आयोजित कराई थी। इस परीक्षा के दौरान राजस्थान की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी।
बता दें कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को उन्हें शारीरिक परीक्षा (पीईटी) पास करनी होगी। अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा से पहले अपने मेडीकल सर्टिफिकेट परीक्षा केंद्र पर जमा कराने होंगे।

Rajasthan police result के लिए लिंक – 

Result of Tenth Battalion RAC Bikaner 

Result of Ninth Battalion RAC Tonk 

Result of District Jaipur Rural 

Result of CID Intelligence Jaipur 

Result of District JhunJhunu 

Result of Twelveth Battalion RAC Delhi

Result of Third Battalion RAC Bikaner 

Result of District Dausa 

Result of District Alwar 

Result of District Jaipur Commissionerate 

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending