Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राजनाथ ने किया नि:शुल्क वाई-फाई सेवा का शुभारंभ

Published

on

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, चारबाग व लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन, नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री, वाटर वेंडिंग मशीन, स्वचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा वाहन, एकीकृत सुरक्षा प्रणाली

Loading

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, चारबाग व लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन, नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री, वाटर वेंडिंग मशीन, स्वचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा वाहन, एकीकृत सुरक्षा प्रणाली

rajnath singh

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नि:शुल्क वाई-फाई सेवा सहित अन्य यात्री सुविधाओं का शुभारंभ किया। इसके बाद अब यात्री चारबाग व लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्री नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे। चारबाग स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर 24 घंटे मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

यात्री स्टेशन परिसर में एक बार लॉग इन कर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। राजनाथ ने चारबाग स्टेशन पर एक नई मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री, वाटर वेंडिंग मशीन की शुरुआत और स्वचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा वाहन व एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का लोकार्पण भी किया। इसके अलावा रेलवे के डीजल शेड में 10 करोड़ से अधिक की लागत से एक नया शेड शुभारंभ किया गया। इस शेड में एक साथ तीन इंजनों का रखरखाव हो सकेगा।

कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, मेयर दिनेश शर्मा, डीआरएम एके लाहोटी, वरिष्ठ डीसीएम अजीत सिन्हा सहित पूवरेत्तर रेलवे के डीआरएम आलोक सिंह, सीनियर डीसीएम नीलिमा सिंह व अन्य आला अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

नेशनल

राजधानी दिल्ली में सनकी कार चालक की करतूत, बोनट पर लटकाकर पुलिसकर्मियों को घसीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कार सवार द्वारा दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रौंदने का मामला सामने आया है। घटना दो नवंबर की है जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। कार ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर बोनट पर लटकाकर भागने का प्रयास किया।

दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में एक एएसआई और दूसरा हेड कॉन्स्टेबल है। ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान जय भगवान के रूप में हुई है, जो वसंत कुंज का निवासी है।

एएसआई ने शिकायत में बताया कि वे और हेड कॉन्सटेबल मोबाइल प्रोक्यूशन चालान कर रहे थे। तभी एक कार ने सिग्नल तोड़ा, जिसपर शैलेश ने कार चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने कार भगाई और बोनट पर दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कई मीटर तक घसीटा। एफआईआर में हत्या का प्रयास और सरकारी कर्तव्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।

 

 

Continue Reading

Trending