Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

लखनऊ में शुरु हुई रजनीकांत की सबसे बड़ी फिल्म की शूटिंग, बजट सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Published

on

रजनीकांत

Loading

लखनऊ। नवाबों का शहर लखनऊ पहले अपनी तहज़ीब और लज़ीज खाने के लिए जाना जाता था लेकिन अब एक और चीज है जो इसकी पहचान से जुड़ गई है। वो है फिल्मों की शूटिंग। लखनऊ बीते कई सालों में शूटिंग के लिए फिल्म डायरेक्टर्स की पहली पसंद के रुप में उभरा है। इस बात की गवाह यंगिस्तान, जॉली एलएलबी 2, मुल्क, रेड और दावत ए इश्क जैसी बड़ी फिल्में हैं जिनकी शूटिंग लखनऊ के किसी न किसी लोकेशन पर हुई है।

रजनीकांत

इसी कड़ी में लखनऊ में अब तक की सबसे बड़ी फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है जिसका बजट 300 करोड़ रु है। फिल्म का नाम ‘पेट्टा’ है। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। रजनीकांत के अलावा साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति और बॉलीवुड के नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे।

रजनीकांत

रजनीकांत फिल्म प्रोडेक्शन टीम के लोग शनिवार सुबह करीब आठ बजे रूमी दरवाजा पहुंचे, जहां रजनीकांत ने सबसे पहले पूजा-पाठ किया और नारियल फोड़कर शूटिंग की शुरुआत की। रूमी दरवाजा पर करीब डेढ़ घंटे की शूटिंग के बाद पूरी टीम घंटाघर रवाना हो गई, जहां दोपहर बाद की शूटिंग हुई। फिल्म में यूपी के करीब 43 कलाकारों को जगह दी गई है, जो फिल्म में ठीक से नजर आएंगे। वहीं पूरे यूपी से पांच हजार कलाकारों को फिल्म में शामिल किया गया है।

फिल्म में नवाज एक कोल माफिया ‘सिंगा’ की भूमिका निभा रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म के कुछ सीन सोनभद्र में फिल्माए जाएंगे, जहां रजनीकांत और नवाज के बीच फाइट सीन होंगे। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का दायां हाथ लखनऊ के शाहिद खान उर्फ बॉबी बने हैं। फिल्म प्रोडेक्शन यूनिट से जुड़े लोगों का कहना है कि रजनीकांत फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश में 30 सितम्बर तक रहेंगे।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending