गैजेट्स
Really ..अब सबसे सस्ता phone महज़ 249 रुपये में
इन दिनों मोबाइल कंपनियों की बात करे तो हर कोई एक दूसरे को काटे का टकर दे रहा है ।अब हर कोई बस एक दूसरे से सस्ती और अच्छी सर्विस देने की कोशिश कर रहा है ।सभी कम्पनियाँ बस अपने उपभोक्ताओं को लुभाने में लगी है ।इस दौर में किसी और को फायदा हो न हो लेकिन एक आम आदमी को जरूर लाभ होगा ।
बीते दिनों वीवा वी1 के बाद अब ऑनलाइन रिटेलर शॉपक्लूज ने महज 315 रुपये में iKall K71 फोन लांच किया गया ।ये फोन 315 रुपये में उपलब्ध होगा।iKall K71 ट्रेंडी ब्राइट कलर नियॉन, रेड, यलो, ब्लू और डार्क ब्लू कलर में आता है। अगर बात करे इसके फीचर्स की तो ये सिंगल सिम फोन 800mAh की बैटरी के साथ आता है। हालांकि की कंपनी का दावा है कि यह फोन 4 घंटे का टॉकटाइम देता है और 24 घंटे स्टैंडबाई का वक्त देता है।
इसमें 1.4 इंच की स्क्रीन दी गई है जो मोनोक्रोम डिस्प्ले दिया गया है। फीचर फोन में एलईडी टॉर्च दी गई है।315 रुपये वाला ये फोन लिमिटेड समय तक ही ऑफर के तहत उपलब्ध है।एक बार ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया तो ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
आपको बता दें कि भारतीय स्टार्टअप वीवा ने अपना पहला फोन वीवा v1 उतारा है, ये फोन भी शॉपक्लूज एक्सक्लुसिव है। जिसकी कीमत 349 रुपये है। वीवा V1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 1.44 इंच की स्क्रीन दी गई है जो मोनोक्रोम डिस्प्ले के साथ आता है।इस डिस्प्ले के नीचे नेविगेशन की-पैड दिया गया है । इसके अलावा डिवाइस में T9 कीबोर्ड दिया गया है।
Success Story
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
ऑफ़बीट3 days ago
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई