करियर
उप्र पुलिस में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इस कोटे से होगी भर्ती
लखनऊ। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी-UPPRPB ) ने कांस्टेबल के 534 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कांस्टेबल की यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे से होगी। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 1 अक्टूबर से शुरू होगी।
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर सकेंगे। उप्र पुलिस में इस भर्ती के तहत कांस्टेबल के पद पर 335 पुरुष और 199 महिला समेत कुल 534 कुशल खिलाड़ियों की भर्ती की जानी है। इस भर्ती में भर्ती बोर्ड ने करीब 5000 आवेदन आने का अनुमान लगाया है। यानी एक पद के लिए करीब 9 उम्मीदवार होंगे।
यह भी पढ़ें
NTA ने जारी किया CUET PG का परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट
डीयू कैंडिडेट्स का गलत फायदा उठाने की फिराक में धोखेबाज, यूनिवर्सिटी ने किया सावधान
योग्यता – 12वीं पास एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन (खेल संबंधी योग्यता नोटिफिकेशन में देख सकते हैं)
आयु सीमा – 18 से 22 वर्ष।
वेतनमान – 5200-20200 ग्रेड पे – 2000
चयन – जिनके डॉक्यूमेंट सही पाए जाएंगे उनका स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट होगा। 80 अंक इसी टेस्ट के होंगे। 20 अंक खेल के प्रमाणपत्रों के होंगे। 100 नंबर में से मेरिट बनेगी। अभ्यर्थियों द्वारा सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी केवल एक आवेदन भर सकता है।
किस खेल में कितने पद
पुरुष वर्ग में सबसे अधिक 57 वैकेंसी एथलेटिक्स, 42 वाटर स्पोर्ट्स, 20-20 हॉकी एवं कुश्ती के लिए निकाली गई हैं। महिला वर्ग में भी सबसे अधिक 46 वैकेंसी एथलेटिक्स, 19 तैराकी, 18 कुश्ती, 10-10-10 वालीबॉल, बास्केटबॉल और कबड्डी के लिए हैं।
फॉर्म के साथ ये डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे –
– आयु व शैक्षणिक योग्यता के डॉक्यूमेंट।
– खेल संबंधी योग्यता के डॉक्यूमेंट।
– मूल निवास प्रमाण पत्र।
– जाति प्रमाण पत्र।
– ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
– स्कैन रंगीन फोटो व हस्ताक्षर।
– आधार कार्ड।
आवेदन फीस- 400 रुपये। आवेदन शुल्क भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की तय शाखा के माध्यम से लेखा शीर्षक 007060800140000 पर जमा किया जाएगा। शुल्क जमा करने के लिए चालान का फॉर्मेट नोटिफिकेशन में दिया गया है।
उत्तर प्रदेश
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।
क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।
सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद5 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद8 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज