Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विज्ञान मेला शुरू, छात्रों ने सिखाए हवा में खेती करने के गुर

Published

on

Loading

लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी में गुरुवार को नगर स्तरीय विज्ञान मेले की शुरुआत हुई। मेले का उद्घाटन प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एएस विद्यार्थी ने पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस तीन दिवसीय मेले में छात्रों ने ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट, बिजली की बचत के तरीकों, पानी व हवा में खेती करने के उपायों को विभिन्न मॉडलों के माध्यम से समझाया। मेले में भूकंपरोधी भवनों का निर्माण की तकनीक और ट्रेनों को टक्कर से बचाने के उपाय आदि के प्रोजेक्ट खासे दर्शनीय हैं।DSC_6246

इस मेले में 19 व्यक्तिगत और 14 टीमें प्रोजेक्ट प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। मेले में वैश्विक समस्याओं जैसे ऊर्जा, यातायात, खाद्य एवं कृषि, कम पानी में ज्यादा सिंचाई व कम जमीन पर अधिक उपज लेने के तरीकों पर मॉडल पेश किए गए। मुख्य अतिथि प्रो. विद्यार्थी ने छात्रों के मॉडलों में अत्यधिक रुचि दिखाई तथा उन्हें सुधारने के भी सुझाव दिए।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को जिज्ञासु, तर्कसंगत बनने को कहा। उन्होंने छात्रों को सुझाव दिया कि वे अपनी आंख, कान, नाक खुले रखें और निरंतर देखते रहें कि उनके आसपास क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और कैसे हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि छात्र अभ्यास करके भी कुछ विषयों में निपुणता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी छात्रों के मॉडलों और विचारों की जमकर सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

DSC_6159इन प्रोजेक्टों के माध्यम से यह स्पष्ट हो गया कि स्कूली बच्चों में भी सभी प्रकार की सामाजिक व विज्ञान/तकनीक पर आधारित समस्याओं के प्रति खासी सजगता है। आंचलिक विज्ञान नगरी के परियोजना समायोजक ने बताया कि यह विज्ञान मेला तीन दिनों तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा। 18 दिसंबर यानी शुक्रवार को अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं और प्रातः 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक इसे देखने आ सकते हैं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending