साइंस
आंचलिक विज्ञान नगरी में नवप्रवर्तन पर कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ एवं इन्नोवेशन सेन्टर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उ0प्र0 के सहयोग से नवप्रवर्तन पर आधारित कई कार्यशालायें विभिन्न प्रकार के स्कूल समूह के लिए आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम की इसी श्रंखला में आज दिनांक 29 मार्च को एक दिवसीय कार्यशाला जिसका उप विषय ‘तोड़-फोड़-जोड़’ था, का आयोजन केन्द्र के परिसर में किया गया जिसमें विकास खण्ड मलिहाबाद के भिन्न-भिन्न सरकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों करीब 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यशाला से संबंधित युक्तियों को समझाने के उपरान्त आमंत्रित विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों जैसे यांत्रिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं इलेक्ट्रिकल के स्टाॅलों में विभाजित कर उन्हें नवाचार पर आधारित गतिविधि करने हेतु प्रेरित किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों ने छत के पंखे, टेलीफोन, स्त्री, कम्प्यूटर इत्यादि को खोलना, पुनःनिर्माण या उनका पुनः इस्तेमाल किया जाना सीखा। इस प्रकार तोड़-फोड़-जोड कार्यशाला विद्यार्थियों को उनके दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले उत्पादों के पीछे के वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझने के साथ ही विश्व की समस्याओं के समाधान हेतु अपने नवविचारों के विस्तार का मौका भी मिला। इलेक्ट्रानिक्स एवं रोबोट्स प्रयोग के अंतर्गत विद्यार्थियों ने केन्द्र में स्थापित ‘‘नवप्रवर्तन’’ केन्द्र के भ्रमण के साथ विभिन्न इलेक्ट्रानिक्स तथा रोबोट की विस्तृत कार्य प्रणाली को समझा।
कार्यक्रम के अंत आमंत्रित बच्चों को विज्ञान एवं चमत्कार पर आधारित प्रदर्शन दिखाया गया जिसे देखकर बच्चें प्रफुल्लित हुए और विज्ञान के रहस्य को समझा। इसके उपरान्त उन्हें केन्द्र की सम्पूर्ण दीर्घाओं का भ्रमण भी कराया गया। कार्यक्रम की इसी श्रंखला में दिनांक 30.3.2016 को विकास खण्ड मोहनलालगंज लखनऊ के विभिन्न ग्रामीण विद्यार्थियों हेतु उक्त कार्यशाला आयोजित की जायेगी जिसमें लगभग 100 विद्यार्थी भाग लेगें।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख