करियर
बाबा रामदेव का बेरोजगार युवाओं को तोहफा, पतंजलि में बम्पर भर्ती के लिए शुरू हो गया रजिस्ट्रेशन
बाबा रामदेव की पतंजलि में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी वैकेंसी आयी है। दरअसल, पतंजलि बड़े पैमाने पर बेरोजगार युवाओं को हायर कर रहा है। इन दिनों पतंजलि में दो तरह की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई हैं। एक तो पतंजलि के फूड (आटा, चावल, जूस, आयल और बिस्किट जैसे उत्पाद), पर्सनल केयर, होम केयर और पूजा सामग्री डिवीजन के उत्पादों की बिक्री के लिए सेल्समैन की भर्ती की जा रही है और दूसरे, योग के प्रचार-प्रसार के लिए योग प्रचारकों की। चलिए विस्तार से जानते हैं पतंजलि में आई इन वैकैंसीय को –
पतंजलि में सेल्समैन के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 जून तय की गई है और सिलेक्शन-ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 23 जून से 27 जून तक किया जाएगा। यह जानकारी यहां लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर में योगाचार्य श्याम बुधौलिया ने लोगों को दी।
सेल्समैन की भर्ती की योग्यता – पतंजलि के उत्पादों की बिक्री के लिए की जा रही भर्ती में सेल्समैन की योग्यता को तय किया गया है। इसमें कम से कम 12वीं पास की योग्यता रखी गई है। इससे ऊपर ग्रेजुएशन-पोस्ट ग्रेजुएशन (बीए-एमए) व एमबीए की भी इसमें शामिल होने का मौका रहेगा। इस क्षेत्र में पहले से एक-दो साल काम कर चुके लोगों को अनुभव के आधार पर वरीयता दिए जाने का भी प्रावधान है। पंजीकरण का शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।
दलालों से बचने की दी गई है सलाह – जिला मुख्यालय पर शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया के लिए संपर्क सूत्रों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। इसमें किसी भी तरह के दलालों से बचने की भी सलाह दी गई है। साथ ही कहा गया है कि नियुक्ति के लिए न तो किसी के बहकावे में आएं और न ही किसी को पैसा दें। सेल्समैन का वेतन आठ हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक शहर, कैटेगरी और योग्यता के हिसाब से देने की बात लोगों को यहां बताई गई।
उत्तर प्रदेश
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।
क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।
सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब, AQI एक बार फिर 400 पार
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल23 hours ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल2 days ago
छठ पर दिल्ली में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, LG के प्रस्ताव पर सीएम आतिशी का फैसला
-
नेशनल2 days ago
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली