Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

रिलायंस बेचेगी गल्फ अफ्रीका पेट्रोलियम में अपनी संपूर्ण हिस्सेदारी

Published

on

Loading

reliance_industriesमुंबई | रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को कहा कि मॉरीशस की कंपनी गल्फ अफ्रीका पेट्रोलियम कारपोरेशन (गापको) में अपनी सहायक कंपनी की संपूर्ण 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए उसने ‘टोटल’ के साथ एक समझौता किया है। शेयर बाजारों को दी गई नियामकीय सूचना में कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह बिक्री कितने में होगी।

कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “रिलायंस एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शंस (आरईपीडीएमसीसी) का गापको में अपनी हिस्सेदारी बेचने का समझौता एक संयुक्त समझौते का हिस्सा है, जिसके तहत आरईपीडीएमसीसी और अल्पमत हिस्सेदार दोनों ने गापको में अपनी-अपनी संपूर्ण हिस्सेदारी बेच डालने का फैसला किया है।” बयान के मुताबिक, “बिक्री से होने वाली आय सौदा पूरा होने पर तय की जाएगी, जिसके आने वाले महीनों में पूरा हो जाने का अनुमान है।”

गापको एक होल्डिंग कंपनी है, जिसकी सहायक कंपनियां तंजानिया, केन्या और उगांडा में हैं। यह पूर्वी अफ्रीका में पेट्रोलियम उत्पादों का आयात, व्यापार, भंडारण, वितरण, विपणन, आपूर्ति और परिवहन का कारोबार करती है। एक अलग बयान में टोटल के अध्यक्ष मोमार नगुएर ने कहा, “यह अधिग्रहण अफ्रीका में पेट्रोलियम उत्पादों के वितरण के लिए टोटल की विकास संबंधी रणनीति के अनुरूप है, जिसका मकसद लाभ में रहते हुए तीव्र विकास क्षेत्रों में प्रसार करना है।”

बिजनेस

धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।

जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।

ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।

Continue Reading

Trending