Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

रिलायंस रिटेल लाया नई 4जी जियोबुक, कीमत सिर्फ ₹16,499; जानें क्या है ख़ासियत  

Published

on

jio book

Loading

नई दिल्ली।  है नई जियोबुक, हर उम्र के व्यक्ति के लिए बनी इस लर्निंग बुक में कई ख़ासियत हैं। जियोबुक में एडवांस जियो ओ एस ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसकी डिज़ाइन स्टाइलिश और फ़ीचर कनेक्टेड हैं। जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए सीखने का एक अलग ही अनुभव होगी।

ऑनलाइन क्लास में हिस्सा लेना हो, कोड सीखना हो या फिर कोई नया काम सीखना हो – जैसे योग स्टूडियो शुरू करना या फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग, जियोबुक ऐसे कई काम करने में आपकी मदद कर सकती है। ये भारत की पहली लर्निंग बुक है, जियोबुक 5 अगस्त 2023 से  रिलायंस डिजिटल, ऑनलाइन या स्टोर में या फिर अमेज़न से मिलेगी।

“हमारी लगातार ये कोशिश रहती है कि हम आपके लिए कुछ ऐसा लाएँ जो नया सीखने में मदद करे और ज़िंदगी को आसान बनाए। नई जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए बनी है – इसमें कई एडवांस फ़ीचर हैं और कनेक्ट करने के कई तरीके हैं। जियोबुक, सीखने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव होगा, लोगों के लिए विकास के नए तरीके लाएगी और आपको नई स्किल भी सिखाएगी।”
जियो ओएस में ऐसे फ़ीचर डाले गए हैं जो आपको देगा आराम और साथ ही कई नए फ़ीचर देगा।
• 4 जी LTE और डुअल बैंड वाय-फ़ाय से जुड़ सकती है जियोबुक -हमेशा कनेक्टेड रहें। भारत के कोने-कोने में बिना किसी समस्या के इंटरनेट के ज़रिए सीखने का ये आसान तरीका है।

क्या है जियोबुक में:
• इंटरफ़ेस इंट्यूटिव
• स्क्रीन एक्स्टेंशन
• वायर्लेस प्रिंटिंग
• स्क्रीन पर कीजिए कई काम एक साथ
• इंटिग्रेटेड चैटबॉट
• जियो टीवी एप पर शिक्षा संबंधी कार्यक्रम देखें
• जियो गेम्स खेलें
• जियोबियान के ज़रिए आप कोड पढ़ सकेंगे. विद्यार्थी सी और सीसी प्लस प्लस, जावा, पायथन और पर्ल।
जियोबुक में कई नए फ़ीचर हैं:
 स्टाइलिश डिज़ाइन
 मैट फ़िनिश
 अल्ट्रा स्लिम
 वज़न सिर्फ़ 990 ग्राम
 2 गीगाहर्ट्स का ऑक्टा प्रोसेसर
 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम
 64 जीबी मेमरी, साथ में जोड़ें 256 जीबी तक का एसडी कार्ड
 इंफ़िनिटी की-बोर्ड
 2 यूएसबी पोर्ट और
 एचडीएमआई के लिए भी पोर्ट
 11.6 इंच (29.46 सेंटीमीटर) का एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending