Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रियो 2016 ने 10 लाख टिकटों की लगाई सेल

Published

on

रियो 2016 ने 10 लाख टिकटों की लगाई सेल

Loading

रियो 2016 ने 10 लाख टिकटों की लगाई सेल

रियो डी जेनेरियो| रियो 2016 के आयोजतों ने ओलम्पिक खेलों के 10 लाख टिकटों को सेल पर रख दिया है। चार साल के अंतराल में आयोजित होने वाले इस सबसे बड़े खेल समारोह में शामिल होने के लिए यह लोगों के पास आखिरी मौका है। समाचार न्यूज एजेंसी ‘एजेंसिया ब्रासील’ के अधिकारियों ने बताया कि इस सेल में पुरुष बास्केटबॉल और फुटबॉल के आखिरी दौर, उद्घाटन समारोह के टिकट भी शामिल हैं।

समाचार एजेंसी के अनुसार, ओलम्पिक खेलों के लिए पहले से ही उपलब्ध 57 लाख टिकटों में से 35 लाख टिकट बिक चुके हैं। टिकट बिकने के चरण के समापन के बारे में अभी कोई ताजा जानकारी नहीं है। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक ओलम्पिक खेलों और सात से 18 सितम्बर तक पैरालम्पिक खेलों का आयोजन होना है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending