ऑफ़बीट
गड्ढों से भरी सड़क पर दौड़ रहा आज़ाद भारत का भविष्य, यकीन न हो तो देखिए तस्वीरें
श्रीनगर। एक तरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावा करते हैं कि देश में प्रधानमंत्री सडक़ निर्माण योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अखनूर के घार मजर रोड की हालत देख कर इन दावों की वास्तविकता पर शक होता है। इस रोड की हालत देखकर असमंजस होता है कि ये सड़क है या कोई नाला?
इस रो़ड से गुज़रने वाले बच्चों को सबसे ज़्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हल्की बारिश होने पर ही इस सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है। जिसकी वजह से पैदल तो पैदल वाहन चालकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के आसपास के स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते तीन वर्षों में इस सड़क की हालत बद से बदतर हो गई। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ बारिश के दौरान इस सड़क पर चलना मुश्किल होता है बल्कि आम दिनों में भी काफी दिक्कतें होती हैं।
घार स्कुल की ओर जाता घार-मजर सड़क मार्ग ये सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर देश का विकास और देश की प्रगति इन गड्ढों वाली सड़क पर कैसे दौड़ेंगे? लेकिन इतनी खराब हालत के बावजूद संबंधित विभाग ने इस पर उदासीन रवैया अपना रखा है।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म11 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद13 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद18 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद16 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार