Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

#रोहित वेमुला आत्महत्या मामला: 23 को होगा दिल्ली में प्रदर्शन

Published

on

रोहित वेमुला आत्महत्या मामला, 23 फरवरी को दिल्ली में प्रदर्शन, हैदराबाद विश्वविद्यालय, सामाजिक न्याय के लिए संयुक्त कार्य समिति, अंबेडकर भवन से जंतर मंतर तक मार्च

Loading

हैदराबाद| हैदराबाद विश्वविद्यालय की सामाजिक न्याय के लिए संयुक्त कार्य समिति (जेएसी) रोहित वेमुला को न्याय दिलाने की मांग करते हुए 23 फरवरी को नई दिल्ली में मार्च निकालेगी। रोहित वेमुला हैदराबाद विश्वविद्यालय का दलित शोधार्थी था, जिसने पिछले महीने आत्महत्या कर ली थी। यह मार्च अंबेडकर भवन से जंतर मंतर तक निकाला जाएगा, जिसमें छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता, सांस्कृतिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी हिस्सा लेंगे। जेएसी में विभिन्न छात्र समूहों की भागीदारी है, जिनका मानना है कि रोहित ने दबाव में आकर खुदकुशी की। उन्होंने इसका आरोप सीधे तौर पर भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय पर लगाया है और इसे मामले में दत्तात्रेय के साथ-साथ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति अप्पा राव, भाजपा विधायक रामचंद्रा राव, विश्वविद्यालय अधिकारी आलोक पांडेय और एबीवीपी के नेता सुशील कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इन पर रोहित की ‘संस्थागत हत्या’ का आरोप लगाया है। जेएसी शिक्षा में जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के लिए ‘रोहित एक्ट’ की मांग कर रहा है।

जेएसी कुलपति अप्पा राव को पद से हटाने, विश्वविद्यालय में रोहित के परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने, न्यूनतम 50 लाख रुपये का मुआवजा, पांच शोधार्थियों के खिलाफ झूठे मामलों को वापस लेने, मामले के लिए विशेष सरकारी वकील की नियुक्ति और सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में दलितों, आदिवासियों, ओबीसी, धार्मिक अल्पसंख्यक छात्रों के साथ भेदभाव और उत्पीड़न के मामलों की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं। जेएसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “भाजपा, एबीवीपी और एचसीयू प्रशासन के हाथों रोहित वेमुला की संस्थागत हत्या को एक महीना हो गया है। रोहित उन पांच दलित छात्रों में एक था, जिन्हें छात्रावास से निकाला गया। उन्हें फासीवादी और ब्राह्मणवादी ताकतों के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा।” जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के मुद्दे पर जेएसी ने कहा कि सरकार ने झूठी खुफिया रिपोर्टों के आधार पर इसे देश विरोधी घोषित किया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

मुंबई पुलिस ने जारी किया अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस, USA से लाने की तैयारी

Published

on

Loading

मुंबई। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है. इस खबर के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस अनमोल को वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई कर रही है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में उसका नाम आ चुका है. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने स्पेशल कोर्ट में प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने की अनुमति के लिए याचिका दायर की थी. 16 अक्टूबर को, उन्होंने अदालत को बताया कि वे अनमोल बिश्नोई को भारत वापस लाना चाहते हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार

अनमोल बिश्नोई पर मकोका यानी महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट भी जारी किया है। साथ ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। पुलिस का कहना है कि वॉरेंट के साथ-साथ पुलिस को अमेरिकी कोर्ट की परमीशन चाहिए, जिसके बाद ही हम अनमोल बिश्नोई अरेस्ट कर पाएंगे। स्पेशल मकोका कोर्ट ने 16 अक्टूबर को ही इसे मंजूरी दे दी थी। कुछ जरूरी कागजात मिलने के बाद हम केंद्र सरकार से इस मामले पर एक्शन लेने की विनती करेंगे।

NIA ने रखा 10 लाख का इनाम

बता दें कि अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस का छोटा भाई है। अनमोल, गोल्डी बरार और रोहित गोदारा के साथ मिलकर बिश्नोई गैंग को ऑपरेट करता है। पुलिस को पहले लगता था कि अनमोल बिश्नोई कनाडा में रहता है, मगर हालिया जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है। यही नहीं, जिस फेसबुक आईडी से पोस्ट शेयर करते हुए अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी ली थी, उसका आईपी एड्रेस पुर्तगाल का है। हाल ही में NIA ने भी अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित किया था।

 

 

Continue Reading

Trending