Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

वेमुला की मौत की जांच छलावा : मायावती

Published

on

रोहित वेमुला आत्महत्या मामला, 23 फरवरी को दिल्ली में प्रदर्शन, हैदराबाद विश्वविद्यालय, सामाजिक न्याय के लिए संयुक्त कार्य समिति, अंबेडकर भवन से जंतर मंतर तक मार्च

Loading

हैदराबाद यूनिवर्सिटी, रोहित वेमुला की आत्‍महत्‍या, इंसाफ दिलाने सड़कों पर उतरे छात्र, कांग्रेस वाममोर्चा व आम आदमी पार्टी के छात्र संगठनों व जेएनयू के छात्रों का भी समर्थन

नई दिल्ली| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े उन लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। मायावती ने वेमुला की मौत की जांच कर रहे न्यायिक आयोग में किसी दलित सदस्य के न होने पर सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि जांच आयोग का गठन एक ‘छलावा’ है और इसका उद्देश्य ‘वेमुला को खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले आरएसएस से जुड़े लोगों को बचाना है।’ बसपा प्रमुख ने राज्यसभा में हिंदी में लिखा भाषण पढ़ते हुए कहा कि वह मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि स्मृति ईरानी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा था कि अगर मायावती वेमुला खुदकुशी मामले में उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुईं, तो वह अपना सिर कलम कर उनके चरणों में रख देंगी।

अन्तर्राष्ट्रीय

मुंबई पुलिस ने जारी किया अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस, USA से लाने की तैयारी

Published

on

Loading

मुंबई। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है. इस खबर के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस अनमोल को वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई कर रही है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में उसका नाम आ चुका है. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने स्पेशल कोर्ट में प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने की अनुमति के लिए याचिका दायर की थी. 16 अक्टूबर को, उन्होंने अदालत को बताया कि वे अनमोल बिश्नोई को भारत वापस लाना चाहते हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार

अनमोल बिश्नोई पर मकोका यानी महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट भी जारी किया है। साथ ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। पुलिस का कहना है कि वॉरेंट के साथ-साथ पुलिस को अमेरिकी कोर्ट की परमीशन चाहिए, जिसके बाद ही हम अनमोल बिश्नोई अरेस्ट कर पाएंगे। स्पेशल मकोका कोर्ट ने 16 अक्टूबर को ही इसे मंजूरी दे दी थी। कुछ जरूरी कागजात मिलने के बाद हम केंद्र सरकार से इस मामले पर एक्शन लेने की विनती करेंगे।

NIA ने रखा 10 लाख का इनाम

बता दें कि अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस का छोटा भाई है। अनमोल, गोल्डी बरार और रोहित गोदारा के साथ मिलकर बिश्नोई गैंग को ऑपरेट करता है। पुलिस को पहले लगता था कि अनमोल बिश्नोई कनाडा में रहता है, मगर हालिया जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है। यही नहीं, जिस फेसबुक आईडी से पोस्ट शेयर करते हुए अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी ली थी, उसका आईपी एड्रेस पुर्तगाल का है। हाल ही में NIA ने भी अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित किया था।

 

 

Continue Reading

Trending