Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रूस विमान दुर्घटना में 62 की मौत

Published

on

रूस में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 61 की मौत

Loading

रूस में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 61 की मौत

मॉस्को। दक्षिण रूस के रोस्तोव-ऑन-दोन में शनिवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 62 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 55 यात्री और सात चालक दल के सदस्य शामिल थे। आरटी न्यूज के मुताबिक, ‘फ्लाइदुबई’ का विमान एफजेड981 दुबई से रूस जा रहा था और यह रनवे पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

शुरुआती रिपोर्टों में चालक दल के छह सदस्यों सहित 61 लोगों के मरने की खबरें थी।

एक क्षेत्रीय अधिकारी ने समाचार एजेंसी ‘तास’ को बताया, “लैंडिंग के दौरान बोइंग-737 दुर्घटनग्रस्त हो गया। इसमें 55 यात्री सवार थे। सभी की मौत हो गई है।”

हवाई यातायात नियंत्रण और स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने कम दृश्यता की वजह से रनवे के पास बोइंग 737-800 जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की।

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, विमान कम दृश्यता की वजह से रनवे से लगभग 50-100 मीटर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रूस की जांच समिति ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती आंकड़ें बताते हैं कि विमान के टुकड़े हो गए थे और जमीन को छूते ही उसमें आग लग गई।

रिपोर्टों से संकेत मिले हैं कि विमान का मलबा कई किलोमीटर तक फैला हुआ है।

रूस की समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में सवार सभी यात्री रूस के ही थे, जबकि चालक दल के सदस्यों में विदेशी भी शामिल थे।

हवाईअड्डे को आगामी सूचना तक के लिए बंद किया गया है। इस वजह से छह उड़ान सेवाएं देर हो गई हैं। इनमें से दो को सेंट पीटर्सबर्ग जाना था, जबकि अन्य को मॉस्को पहुंचना था। इस मार्ग पर आने वाले विमानों का मार्ग बदलकर क्रासनोदार कर दिया गया है।

विमानन कंपनी ‘फ्लाइदुबई’ ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही पर्याप्त सूचना मिलने पर जानकारी देंगे।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending