Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सबरीमाला : पंबा नदी की सफाई के लिए 2 लाख हस्ताक्षर

Published

on

Loading

अर्चना राव

पथानमथिट्टा| सबरीमाला मंदिर आने वाले दो लाख श्रद्धालुओं ने ‘मिशन ग्रीन सबरीमाला’ के तहत शपथ ली है कि वे पंबा नदी में वस्त्र फेंकने की परंपरा को त्याग कर नदी को साफ रखेंगे। इसके लिए इन लोगों ने बकायदा दस्तखत किए हैं।

इस काम के लिए इतने दस्तखत इकट्ठा करने का लक्ष्य है कि यह एक विश्व कीर्तिमान बन सके और लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस में यह दर्ज हो सके।

शपथ छह भाषाओं, हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगू भाषा में ली जा रही है। इसमें कहा गया है : “मैं पंबा नदी में वस्त्र नहीं फेंकूंगा। मैं इसे कूड़े के साथ निपटाऊंगा।”

पथानमथिट्टा के जिला अधिकारी एस. हरिकिशोर ने आईएएनएस से कहा, “सभी श्रद्धालु पंबा नदी में स्नान करने आते हैं। इसलिए हमारे लिए यह अनिवार्य है कि हम इसे स्वच्छ रखें। यह एक मिथक है कि नदी में डुबकी लगाने के बाद कपड़े को नदी में छोड़ देना चाहिए। ये सच नहीं है। हम रोजाना 10 कालेज छात्रों की सेवा ले रहे हैं। वे श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हैं कि वे वस्त्र नहीं फेंकने की शपथ लें और चित्रपट (कैनवस) पर इससे संबंधित दस्तखत करें। ”

अधिकारी के मुताबिक, हर व्यक्ति जो सबरीमाला आता है, अपने पीछे 250 ग्राम प्लास्टिक छोड़कर जाता है। बीते साल 8750 टन प्लास्टिक और इससे बनी चीजें इकट्ठा की गई थीं। इसकी वजह से मंदिर को पर्यावरणीय खतरे का सामना करना पड़ रहा है।

नदी की सफाई का यह विचार कोकाकोला कंपनी के सार्वजनिक मामलों के राष्ट्रीय प्रमुख अजय कुमार के दिमाग में आया था। मिशन ग्रीन सबरीमाला की शुरुआत बीते नवंबर में शुरू की गई थी।

अजय कुमार ने आईएएनएस से कहा, “शुरुआती बैठकों के बाद जिलाधिकारी ने मुझसे पूछा कि क्या हमारे पास लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने का कोई और तरीका है? इसके बाद हमने रोजाना पंबा नदी के पास यह लिखा चित्रपट लगाने का फैसला किया कि कृपया नदी में कपड़े और कूड़ा न फेंकें।”

उन्होंने बताया कि शुरू में काफी कम लोगों ने चित्रपट पर दस्तखत किए। बाद में इसमें गति आई। ऐसे भी दिन आए जब चित्रपट पर पांच हजार लोगों ने दस्तखत किए। हमने हस्ताक्षरयुक्त सभी चित्रपट जमा कर लिए हैं। तीर्थयात्रा खत्म होने के बाद हम इसे लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स को सौंपेंगे।

सबरीमाला मंदिर में 15 नवंबर से 15 जनवरी के बीच 60 दिनों की अवधि में करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालु पहुंचते हैं। कुछ श्रद्धालु हालांकि 20 जनवरी तक यहां ठहरते हैं।

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending