मनोरंजन
नूतन की पोती को लॉन्च करेंगे सलमान खान, फोटोज़ देख भूल जाएंगे सारा और जाह्नवी को
इन दिनों बॉलीवुड को एक के बाद एक नया चेहरा मिल रहा है और इस लिस्ट में कई सारे स्टार किड्स भी हैं। जहां बॉलीवुड में स्टार किड्स अपना करियर शुरू कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इंडस्ट्री में कई नए चेहरे लॉन्च किया है। लेकिन इस बार सलमान कोई नया चेहरा नहीं बल्कि एक स्टार डॉटर को लॉन्च करने जा रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनूतन है।
सलमान ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि नूतन की पोती और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को लॉन्च करना उनके लिए गौरव की बात है।
सलमान ने लिखा, ‘ये लो ज़हीर की हिरोइन मिल गई। स्वागत करो प्रनूतन बहल का। नूतन जी की पोती और मोन्या (मोहनीश बहल) की बेटी को लॉन्च करने में मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है।’
Yeh lo! Zahero ki heroine mil gayi. Swagat karo Pranutan Bahl ka. Proud to introduce Nutanji’s granddaughter & Monya’s daughter to the big screen. @iamzahero @pranutanbahl @nitinrkakkar @muradkhetani @ashwinvarde pic.twitter.com/aqtWhOaZil
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) 17 September 2018
सूत्रों की मानें तो प्रनूतन को इस फिल्म में लेने का फैसला अचानक ही हुआ। फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ ने इस रोल के लिए करीब 100 लोगों का ऑडिशन लिया, लेकिन वह किसी से भी खास प्रभावित नहीं हुए।
तभी एक दिन उन्हें प्रनूतन की इंटरनेट पर कुछ फोटोज़ को देखने का मौका मिला। जब नितिन और फिल्म के प्रोड्यूसर ने सलमान को प्रनूतन की फोटोज़ दिखाईं तो सलमान काफी प्रभावित हुए।
बता दें, मोहनीश बहल और आरती बहल की बेटी प्रनूतन हैं। प्रनूतन पेशे से वकील हैं। प्रनूतन ने अपनी शुरुआत पढ़ाई मुंबई से की है। प्रनूतन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की है।
इस फिल्म में काम करने को लेकर प्रनूतन कहती हैं, ‘जब मुझे इस फिल्म के बारे में पता चला और मैंने कहानी सुनी, तो मैं यह समझ गई थी कि यही मेरा ड्रीम डेब्यू होगा। फिल्मों में काम करना हमेशा से मेरी पहली पसंद था।’
प्रनूतन अपनी डेब्यू फिल्म की शुरुआत सलमान खान के करीबी दोस्त इकबाल के बेटे जहीर इकबाल के साथ करेंगी। यह फिल्म कश्मीर की लव स्टोरी हैं, जिसमें जहीर इकबाल भी बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्टर नीतिन कक्कड़ करेंगे।
देखें PHOTOS :
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, घायल हुए मंत्री