Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

450 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर के साथ फ़ोन लांच करने वाला है सैमसंग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में Samsung बड़ा धमाका करने वाला है। कंपनी आजकल 450 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि सैमसंग ने ‘Hexa2Pixel’ के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। 450MP कैमरा सेंसर इसी टेक्नोलॉजी पर काम करेगा।

इससे पहले कंपनी ने 200MP वाले कैमरा सेंसर को लॉन्च कर चुकी है। अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले Motorola X30 Pro में सैमसंग का 200MP वाला ISOCELL HP1 सेंसर ही लगा है। इसके अलावा सैमसंग के पास ISOCELL HP3 के नाम का भी एक 200MP कैमरा सेंसर मौजूद है। 200MP कैमरा सेंसर में Tetra2Pixel RGB Bayer Pattern टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है।

यह टेक्नोलॉजी 16:1 पिक्सल बाइनिंग का इस्तेमाल करती है। ऐसे में Hexa2Pixel के बारे में माना जा रहा है कि यह 36:1 के पिक्सल बाइनिंग रेशियो के साथ आएगा। सैमसंग के कैमरा सेंसर से लिए गए फोटो बाइनिंग के बाद 12 से 12.5 मेगापिक्सल साइज के हो जाते हैं।

सैमसंग के 450 मेगापिक्सल वाले सेंसर को लॉन्च होने में अभी काफी वक्त लग सकता है। ट्रेडमार्क फाइलिंग का मतलब है कि यह सेंसर अभी डेवेलप किया जा रहा है। 450 मेगापिक्सल के अलावा कंपनी 600 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर पर काम कर रही है। कंपनी दोनों में से कौन सा कैमरा सेंसर पहले लॉन्च करेगी इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।

मोटो X30 प्रो में मिलेगा सैमसंग का  200MP कैमरा सेंसर

मोटो का यह फोन 2 अगस्त को चीन में लॉन्च होने वाला है। यह 200MP कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा फोन के रियर में कंपनी 50 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

Continue Reading

गैजेट्स

200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी S 25 का कैमरा

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी

अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Continue Reading

Trending