Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

याहू मैसेंजर की सिर्फ यादें रह जाएंगी, 37 दिन बाद इंटरनेट की दुनिया को कहेगा अलविदा

Published

on

Loading

याहू मैसेंजर अब आपकी यादों में शामिल हो जाएगा। सिर्फ 37 दिन बाकी हैं और यह इंटरनेट की दुनिया को अलविदा कर देगा। अब आप किसी से पूछते हैं कि अपना ईमेल एड्रेस बता दें तो अधिकतर लोग जीमेल का हवाला देते हैं। वर्ष 1998 में जब याहू लांच हुआ था तब अधिकतर लोगों का मेल अकाउंट याहू पर ही बना होता था। उस वक्त अगर आपको किसी से बात करनी होती थी तब याहू मैसेंजर ही हमारा एक और अकेला सहारा था।

पर अब आपके सामने सिर्फ यादें रह जाएंगी।

दूरसंचार दिग्गज वेरीजोन की सहायक कंपनी ओथ ने 17 जुलाई से याहू मैसेंजर की सेवाओं को बंद करने की घोषणा की है। ओथ याहू का संचालन करती है। याहू ने एक बयान में कहा, “याहू मैसेंजर को 17 जुलाई, 2018 से बंद कर दिया जाएगा। तब तक आप सेवा का प्रयोग सामान्य तौर पर कर सकते हैं। 17 जुलाई के बाद आप इस पर चैट करने में सक्षम नहीं होंगे और यह कार्य करना बंद कर देगी।”

उन्होंने कहा, “वर्तमान में याहू मैसेंजर के विकल्प के लिए कोई और उत्पाद उपलब्ध नहीं है।”

कंपनी ने कहा, “वह लगातार नई सेवाओं और ऐप्स के साथ प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें से एक ‘याहू स्कवीरल’ नाम का ऐप भी है, फिलहाल यह बीटा फॉर्म में है।” ‘स्क्वीरल’ एक समूह मैसेंजिंग ऐप है, जिसका याहू ने पिछले साल परीक्षण किया था। याहू ने कहा कि अगले छह महीनों तक उपयोगकर्ता अपने निजी कंप्यूटर या उपकरण में अपना चैट इतिहास डाउनलोड करने में सक्षम होंगे।

याहू मैसेंजर के सभी यूजर्स को नए मैसेजिंग स्क्विरल (Squirrel) पर शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि गूगल प्ले-स्टोर पर याहू मैसेंजर के डाउनलोड की संख्या 50,000,000 से भी ज्यादा है। कंपनी यह भी कहा है कि घबराने की बात नहीं है नए ऐप स्क्विरल पर जाने के बाद यूजर्स याहू मैसेंजर पर पिछले छह माह में की गई चैटिंग का बैकअप ले सकते हैं।

साल 2016 में अमेरिका की वेरिजॉन नाम की कंपनी ने याहू का अधिग्रहण किया था। कंपनी ने यह भी कहा है कि नए ऐप पर शिफ्ट होने के बाद यूजर्स की आईडी पुरानी ही रहेगी, इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। (इनपुट आईएएनएस)

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending