बिजनेस
याहू मैसेंजर की सिर्फ यादें रह जाएंगी, 37 दिन बाद इंटरनेट की दुनिया को कहेगा अलविदा
याहू मैसेंजर अब आपकी यादों में शामिल हो जाएगा। सिर्फ 37 दिन बाकी हैं और यह इंटरनेट की दुनिया को अलविदा कर देगा। अब आप किसी से पूछते हैं कि अपना ईमेल एड्रेस बता दें तो अधिकतर लोग जीमेल का हवाला देते हैं। वर्ष 1998 में जब याहू लांच हुआ था तब अधिकतर लोगों का मेल अकाउंट याहू पर ही बना होता था। उस वक्त अगर आपको किसी से बात करनी होती थी तब याहू मैसेंजर ही हमारा एक और अकेला सहारा था।
पर अब आपके सामने सिर्फ यादें रह जाएंगी।
दूरसंचार दिग्गज वेरीजोन की सहायक कंपनी ओथ ने 17 जुलाई से याहू मैसेंजर की सेवाओं को बंद करने की घोषणा की है। ओथ याहू का संचालन करती है। याहू ने एक बयान में कहा, “याहू मैसेंजर को 17 जुलाई, 2018 से बंद कर दिया जाएगा। तब तक आप सेवा का प्रयोग सामान्य तौर पर कर सकते हैं। 17 जुलाई के बाद आप इस पर चैट करने में सक्षम नहीं होंगे और यह कार्य करना बंद कर देगी।”
उन्होंने कहा, “वर्तमान में याहू मैसेंजर के विकल्प के लिए कोई और उत्पाद उपलब्ध नहीं है।”
कंपनी ने कहा, “वह लगातार नई सेवाओं और ऐप्स के साथ प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें से एक ‘याहू स्कवीरल’ नाम का ऐप भी है, फिलहाल यह बीटा फॉर्म में है।” ‘स्क्वीरल’ एक समूह मैसेंजिंग ऐप है, जिसका याहू ने पिछले साल परीक्षण किया था। याहू ने कहा कि अगले छह महीनों तक उपयोगकर्ता अपने निजी कंप्यूटर या उपकरण में अपना चैट इतिहास डाउनलोड करने में सक्षम होंगे।
याहू मैसेंजर के सभी यूजर्स को नए मैसेजिंग स्क्विरल (Squirrel) पर शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि गूगल प्ले-स्टोर पर याहू मैसेंजर के डाउनलोड की संख्या 50,000,000 से भी ज्यादा है। कंपनी यह भी कहा है कि घबराने की बात नहीं है नए ऐप स्क्विरल पर जाने के बाद यूजर्स याहू मैसेंजर पर पिछले छह माह में की गई चैटिंग का बैकअप ले सकते हैं।
साल 2016 में अमेरिका की वेरिजॉन नाम की कंपनी ने याहू का अधिग्रहण किया था। कंपनी ने यह भी कहा है कि नए ऐप पर शिफ्ट होने के बाद यूजर्स की आईडी पुरानी ही रहेगी, इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। (इनपुट आईएएनएस)
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल11 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश13 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद18 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा