Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

गर्भवती होने से महिलाओं को अपने सपनों को नहीं छोड़ना चाहिए : सानिया मिर्जा

Published

on

Loading

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (29 वर्ष) ने कहा कि मां बनते ही टेनिस कोर्ट पर वापसी उनके लिए प्राथमिकता होगी। वह एक उदाहरण रखना चाहती हैं कि गर्भवती होने से महिलाओं को अपने सपनों को नहीं छोड़ना चाहिए।

लोकप्रिय टेनिस खिलाड़ी के रूप में पहचान बना चुकीं सानिया मिर्जा (29 वर्ष) अपने पति पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रही हैं। सानिया मिर्जा ने साल 2010 में शोएब से शादी की थी और पिछले माह ही उन्होंने अपने गर्भवती होने की जानकारी दी।

ऐसे में क्या वर्ष 2020 में टोक्यो ओलंपिक में वह टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी, इस बारे में सानिया का कहना है कि यह बहुत आगे की बात है।

गर्भवती होने से महिलाओं को अपने सपनों को नहीं छोड़ना चाहिए : सानिया मिर्जा

हैदराबाद से सानिया ने कहा, यह समय की बात है। मैं वैसे भी अपने घुटने की चोट के कारण टेनिस जगत से बाहर हूं और हम इस (बच्चे के) बारे में कुछ समय से सोच रहे थे। हमें लगा कि अब जीवन में आगे बढ़ने और जीवन के नए दौर का अनुभव करने के लिए यह सही समय है।

घुटने में चोट के कारण सानिया छह माह से टेनिस जगत से बाहर हैं। इस कारण वह आस्ट्रेलिया ओपन में भी हिस्सा नहीं ले पाईं। अपनी इस चोट के ठीक होने के बारे में उन्होंने कहा, अभी ठीक है। मैंने अक्टूबर के मध्य से टेनिस नहीं खेला है। हर किसी को आराम करने की सलाह दी जाती है। इसलिए, मैं यह नहीं कहूंगी कि मेरी चोट अब बहुत ठीक है लेकिन यह बेहतर है।

टोक्यो-2020 ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के बारे में सानिया ने कहा, टोक्यो ओलम्पिक का सफर अभी बहुत दूर है। एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में यह मैंने कई बार कहा है कि काश हम यह जान पाते कि कल हमारे जीवन में क्या होगा। अभी तो यह संभव लग रहा है, लेकिन हर किसी को इंतजार करना चाहिए और यह देखना चाहिए कि जीवन आपको किस राह पर ले कर जाता है। निश्चित तौर पर टेनिस कोर्ट पर वापसी मेरी प्राथमिकता होगी।

गर्भवती होना अहम

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अक्टूबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। गर्भवती होने के कारण वह अपने वजन को बढ़ने को लेकर परेशान नहीं हैं।

उन्होंने कहा, एक महिला के लिए गर्भवती होना अहम है। अगर आप इस अवस्था में होती हैं, तो आपके लिए एक स्वस्थ बच्चे का जन्म महत्वपूर्ण रहता है। मैं चाहती हूं कि महिलाएं इस बात को समझें कि आप भले ही एक लोकप्रिय हस्ती हों या आम इंसान, वजन बढ़ना मायने नहीं रखता। मां बनने के दौरान आपका वजन बढ़ेगा, लेकिन आप इसे अपनी इच्छा से कम भी कर सकती हैं।

एक महिला को उसके करियर से अलग नहीं कर सकता मातृत्व

सानिया मिर्जा का मानना है कि मातृत्व एक महिला को उसके करियर से अलग नहीं कर सकता। यह एक महिला को सशक्त करता है और एक महिला होने की पहचान है। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए..एक परिवार बनाने के लिए..इंतजार कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि उनके लिए उनका बच्चा अहम होगा। वह उसके जन्म के बाद टेनिस में वापसी करना चाहेंगी क्योंकि वह अपने बच्चे के लिए इसके जरिए एक उदाहरण पेश करना चाहती हैं।

सानिया मिर्जा यह उदाहरण रखना चाहती हैं कि गर्भवती होने के कारण किसी को भी अपने सपनों को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह टेनिस जगत में वापसी के लिए अभी भी युवा हैं और वह इसके लिए हर प्रकार का प्रयास करेंगी।

नई पीढ़ी  के बारे में सानिया का कहना

घरेलू टेनिस जगत में उनकी जगह लेने वाली नई पीढ़ी के बारे में सानिया ने कहा, मुझे लगता है कि अंकिता राणा, करमान कौर थांडी और प्रार्थना थोम्बारे जैसी खिलाड़ी इस खेल की नई पीढ़ी हैं। वे सभी अभी 23 या 24 साल की हैं और मैंने इन लड़कियों को 16 और 17 साल की उम्र से खेलते हुए देखा है।

सानिया ने हाल में भारत की महिला खिलाड़ियों को मिली सफलताओं पर कहा कि यह काफी अविश्वसनीय है क्योंकि हम लोग एक ऐसी संस्कृति से ताल्लुक रखते हैं, जहां माता-पिता अपने बच्चों को पेशेवर रूप से खेल को प्राथमिकता में रखने का सुझाव नहीं देते हैं। चीजें निश्चित तौर पर बदल रही हैं और अभी इस ओर लंबा सफर तय करना बाकी है, लेकिन इसमें काफी बदलाव आया है, विशेषकर उनके टेनिस खेल में प्रवेश के बाद से।

इनपुट आईएएनएस

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending