Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सानिया की उपलब्धि 3 जन्म में भी नहीं पा सकते लोग : सलमान

Published

on

Loading

Mumbai: Tennis player Sania Mirza and actor Salman Khan at the launch of Mirza's autobiography "Ace Against Odds" in Mumbai on July 17, 2016. (Photo: IANS)

मुंबई| बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने कहा है कि भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने जो केवल 29 साल की उम्र में कमाया है, उसे लोग तीन जन्म में भी नहीं कमा सकते। सलमान ने यह बयान रविवार को टेनिस खिलाड़ी की आत्मकथा बताती पुस्तक ‘एस अगेंस्ट ऑड्स’ के विमोचन पर दिया।

बॉलीवुड के स्टार सलमान ने कहा, “सानिया ने 29 साल की उम्र में जो उपलब्धि हासिल की है लोग उसे तीन जन्म में भी नहीं कमा सकते। मुझे लगता है कि टेनिस खिलाड़ी के पास कहने के लिए काफी कुछ है और इससे पहले की वह जो कहना चाहती थीं, वो भूल जाए सानिया इस पुस्तक के साथ आ गईं।”

सलमान ने कहा, “मुझे लगता है कि अपने आत्मकथा लिखना उनका काफी बुद्धिमानी और समझदारी वाला फैसला है। इसके बाद इस पुस्तक के कई संस्करण होंगे, क्योंकि वह काफी कुछ हासिल कर रही हैं और करती जा रही हैं।”

बॉलीवुड में सानिया के कई मित्र हैं और पुस्तक विमोचन समारोह के लिए सलमान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और साथ ही उन्होंने इसका प्रचार किया और अभिनेता को ऐसा करने में काफी खुशी हुई।

इस पुस्तक में सानिया की महिला युगल वर्ग में शीर्ष टेनिस खिलाड़ी बनने तथा इस सफर में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बताया गया है।

सलमान ने कहा कि वह 14 साल से सानिया को जानते हैं और उनकी मित्रता काफी अच्छी है। अभिनेता का मानना है कि अगर दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बॉलीवुड में आने का मन बना लें, तो कई बेहतरीन काम करेंगी।

सानिया ने अपनी आत्मकथा के बारे में कहा, “इस पुस्तक में मेरे जीवन के शानदार सफर की कहानी है और मैं विश्व के साथ इसे साझा करके काफी खुश हूं। मैं काफी खास और खुश महसूस कर रही हूं कि मेरे दोस्त सलमान ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर आधिकारिक रूप से इस पुस्तक विमोचन के लिए पहुंचे।”

सानिया ने कहा, “हम सबको संघर्ष करना होता है। मुझे नहीं लगता कि बिना संघर्ष के यह संभव है। जिन लोगों ने उपलब्धि हासिल नहीं की, उन्होंने संघर्ष नहीं किया।”

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि हर कोई सोचता है कि केवल एक ही इंसान संघर्ष कर रहा है, लेकिन उसे यह वहीं पता कि सामने वाला तीन गुना अधिक संघर्ष कर रहा है। इसलिए, आपको 10 गुना अधिक मेहनत की जरूरत है।

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending