Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

फिल्म संजू का कमली है असल में ये शख्स, देखिए तस्वीरें

Published

on

Loading

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘संजू’बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और कई नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं। संजू मूवी पूरी तरह तीन लोगों के बीच घूमती है। एक खुद संजय दत्त और उनके पापा सुनील दत्त और तीसरा उनका दोस्त कमली।

साभार – INTERNET

अगर अपने संजय दत्त की बायोग्राफी “संजू” देखी होगी, उसको मालूम होगा कि ‘कमली’ कौन हैं? और जिन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, उन्हें भी हम बता दें कि फिल्म में कमलेश कन्हैयालाल ऊर्फ ‘कमली’ का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है।

साभार – INTERNET

फिल्म में दिखाया गया है कि कमली संजय दत्त का सबसे अच्छा दोस्त रहता है और ड्रग्स छुड़ाने में उसकी मदद करता है। यहीं नहीं ‘कमली’ को संजय और सुनील दत्त के सबसे करीबी लोगों में दिखाया गया है। हालांकि अभी तक किसी को ‘कमली’ के बारे में नहीं पता था, लेकिन फिल्म आने के बाद सभी उनको खोजने में लग गए।

साभार – INTERNET

बता दें कि फिल्म में संजू के दोस्त का नाम कमली बताया गया है, लेकिन असल में उनका नाम परेश घेलानी है। फिल्म को देखने को बाद ना सिर्फ संजय दत्त भावुक हुए बल्कि उनके जिगरी दोस्त परेश घेलानी भी खुद के इमोशन्स पर काबू नही कर पाए और हाल ही में परेश ने अपने इमोशन्स को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक शानदार नोट लिखा है।

साभार – INTERNET

इस नोट में परेश ने लिखा है, ‘हमारी दोस्ती ने कई मुश्किलों का सामना किया। हम हर परिस्थिति में एक साथ डटे रहे और आज भी हम एक साथ ही है। संजू, मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। मुझे अपना समझने के लिए शुक्रिया। हमेशा मेरा सुरक्षाकवच बनने के लिए शुक्रिया। हमेशा मेरा साथ देने के लिए भी शुक्रिया। ये सफर हम दोनो के लिए आसान नही था और इस सफर में मैंने तुमसे हर मुश्किल घड़ी का कैसे सामना करते हैं ये भी सीखा। बीते समय की गलतियों को देखते हुए और इन सबसे निकलने के बाद जिस तरह के इंसान तुम बने हो वो काबिले तारीफ है। तुम जैसा दोस्त और भाई हर कोई चाहेगा।’

परेश ने आगे लिखा, ‘अब पूरी दुनिया हमारी कहानी साझा कर रही है। उस इंसान की कहानी जिसने अपनी जि‍न्दगी का हिस्सा मुझे बनाया और ये सिखाया की हर बार गिर कर कैसे खड़े होना है। इस वक्त मैं बहुत अलग-अलग इमोशन्स से गुजर रहा हूं। हम में से ऐसे कितने लोग है जो ये कह सकते है कि हमारे पास एक ऐसा दोस्त है जो ना कि सिर्फ आपके बुरे वक्त में साथ हमेशा खड़ा रहता है बल्कि भाई और मेंटर की तरह भी साथ निभाता है।’

 

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending