Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

संजय दत्त बेटी त्रिशला से वर्चुअल मीडिया के जरिये मुखातिब हुए

Published

on

Loading

5de42981cc01c4e105e303d5e34c2dc6

मुंबई| संजय दत्त रिहाई के बाद अमेरिका में पढ़ रही अपनी बेटी त्रिशला के साथ वर्चुअल मीडिया के जरिये मुखातिब हुए। त्रिशाला ने अपने पिता की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावात्मक तस्वीर साझा की। साथ ही एक वीडियो चैट का स्नैपशॉट भी साझा किया और कैप्शन में लिखा, “माय पापा ड्यूक्स! आई लव यू।”

खबरों के अनुसार, त्रिशाला इस समय पढ़ाई की वजह से अपने पिता से नहीं मिल सकी हैं, लेकिन वह छुट्टियों में मुंबई आएंगी।संजय साल 1993 के मुंबई विस्फोटों के दौरान अवैध हथियार रखने के मामले में पांच साल की सजा पूरी कर गुरुवार को पुणे की यरवदा जेल से रिहा हुए। इसके बाद वह मुंबई स्थित अपने आवास पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों व मित्रों से मुलाकात की। वह मीडिया और प्रशंसकों से भी मुखातिब हुए।

इसके बाद वर्चुअल मीडिया के जरिए उन्होंने कुछ समय अपनी सबसे बड़ी संतान बेटी त्रिशाला के साथ भी बिताया। त्रिशाला, संजय और उनकी पूर्व पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending