मुख्य समाचार
गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ दिल्ली HC पहुंचे संजय सिंह, समर्थन में पत्नी ने किया ट्वीट
नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जांच एजेंसी खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने ट्रायल कोर्ट द्वारा ईडी को दी गई रिमांड को भी चुनौती दी है। संजय सिंह की इस याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं आप नेता: ED
मंगलवार को ईडी की रिमांड पूरी होने के बाद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से अदालत उनकी रिमांड को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया था। ईडी ने अदालत को बताया कि आप नेता जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। साथ ही एजेंसी ने कहा कि संजय सिंह के सहयोगी सर्वेश मिश्रा भी जांच में साथ नहीं दे रहे हैं।
समर्थन में पत्नी ने किया ट्वीट
दूसरी ओर, पति के समर्थन में संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि मेरा-आपका 30वर्षों का साथ है, आपने असहायों के लिए निरंतर संघर्ष किया, तमाम मुसीबतें आई ना कभी रुके, ना कभी झुके। ईमानदारी सर्वशक्तिशाली होती है, मुझे पूरा यक़ीन है यह भ्रष्ट ताक़तें आपकी ईमानदारी के सामने जल्द ही नतमस्तक होंगी। मुझे गर्व है, मैं सांसद @SanjayAzadSln की पत्नी हूँ।
मेरा-आपका 30वर्षों का साथ है, आपने असहायों के लिए निरंतर संघर्ष किया, तमाम मुसीबतें आई ना कभी रुके, ना कभी झुके। ईमानदारी सर्वशक्तिशाली होती है, मुझे पूरा यक़ीन है यह भ्रष्ट ताक़तें आपकी ईमानदारी के सामने जल्द ही नतमस्तक होंगी। मुझे गर्व है, मैं सांसद @SanjayAzadSln की पत्नी हूँ। pic.twitter.com/BaZZQq0XX4
— Anita Singh (@AnitaSingh_) October 12, 2023
खेल-कूद
IND VS AUS: शतक जड़कर नितीश रेड्डी ने तोड़ा 76 साल पुराना रिकॉर्ड, खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे नीतीश रेड्डी ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वे ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 76 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। नीतीश ने 21साल, 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सेंचुरी जड़ने का कमाल किया। उन्होंने दत्तू फडकर को पछाड़ा, जिन्होंने 1948 में एडिलेड में 22 साल 46 दिन की उम्र में टेस्ट सेंचुरी लगाई थी। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत के क्लब में भी एंट्री मारी।
नीतीश ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। नीतीश रेड्डी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे उस समय भारतीय टीम मैच में पीछे थी, लेकिन युवा ऑलराउंडर ने शानदार पारी खेलकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। नीतीश शेट्टी जिस वक्त अपना पहला टेस्ट शतक बना रहे थे उस वक्त उनके पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे। उनकी आंख से खुशी के आंसू छलक पड़े। शतक लगाने के बाद नीतीश रेड्डी ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन मनाया।
127 रन की पार्टनरशिप
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 474 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाए। फिर भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई, तो विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए।
रवींद्र जडेजा जब आउट हुए, तब भारत का स्कोर 221/7 रनों का था और टीम इंडिया पर फॉलोऑन खेलने का खतरा था। मगर, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप बनाई। इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को उस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला और मैच में वापसी कराई है।
-
ऑफ़बीट2 days ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
कजाकिस्तान से रूस जा रहा विमान क्रैश, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल1 day ago
लालू यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद, कहा- उन्होंने हर क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा किया
-
खेल-कूद1 day ago
सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
-
उत्तराखंड2 days ago
गुजरात से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए दो बच्चों की डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
-
नेशनल1 day ago
सोनिया-राहुल ने मनमोहन सिंह को उनके आवास पर दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने सात दिनों के लिए अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द किए