Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र में शहीद संतोष यादव की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

Published

on

उप्र में शहीद संतोष यादव की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

Loading

उप्र में शहीद संतोष यादव की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

लखनऊ/जौनपुर| उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शहीद हुए जौनपुर निवासी व फरह थाना के प्रभारी संतोष यादव का शनिवार सुबह रामघाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें छोटे भाई ने मुखाग्नि दी। शहीद संतोष का शव पोस्टमॉर्टम के बाद शुक्रवार देर रात मथुरा से केवटली गांव पहुंचा था। पत्नी मिथिलेश व दोनों बच्चों और मां अभिराजी देवी के साथ हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्घांजलि दी।

जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि अंतिम संस्कार कराने की तैयारी में थे, लेकिन परिजन मुख्यमंत्री को गांव में बुलाने की मांग पर अड़ गए। परिजनों को रातभर मनाने का प्रयास चलता रहा। गांववालों ने शव के पास ही धरना दे दिया। बाद में किसी प्रकार पत्नी मिथिलेश यादव ने अंतिम संस्कार के लिए सहमति दी।

शनिवार सुबह छह बजे परिजन संतोष का पार्थिव शरीर लेकर केवटली गांव से जौनपुर रवाना हुए। जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने शहीद संतोष को कंधा दिया।

शवयात्रा रामघाट पर प्रात: 8.30 बजे पहुंची, जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके छोटे भाई ने मुखाग्नि दी। जब बेटा निखिल पिता की चिता सजा रहा था, तो घाट पर मौजूद ज्यादातर लोग यह दृश्य देख फफक पड़े। इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव भी मौजूद थे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending